Begin typing your search...

'Call Girl Service' के लिए... पुणे रेलवे स्टेशन की दीवारों पर दिल्ली की महिला का लिखा नंबर, सोशल मीडिया डिटेल निकालने का दावा

Delhi News: पुणे रेलवे स्टेशन पर दिल्ली की एक महिला का नंबर कॉल गर्ल सर्विस कैप्शन के साथ दीवारों पर लिख गया गया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपी के पास से दो मोबाइल और सिम कार्ड मिले हैं. उसने पीड़िता के इंस्टाग्राम अकाउंट से उसका नंबर निकाला था. फिर सार्वजनिक दीवारों पर नंबर लिख दिया.

Call Girl Service के लिए... पुणे रेलवे स्टेशन की दीवारों पर दिल्ली की महिला का लिखा नंबर, सोशल मीडिया डिटेल निकालने का दावा
X
( Image Source:  canava , meta ai )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 17 July 2025 12:02 PM IST

Delhi News: दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने आपत्तिजनक फोन कॉल से तंग आकर पुलिस की मदद ली है. दरअसल दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने महाराष्ट्र के पुणे से 49 साल के ऑटो-रिक्शा चालक यसीन शेख को महिला को ऑनलाइन और सार्वजनिक स्थानों पर बदनाम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, महिला के Instagram अकाउंट से उसका मोबाइल नंबर चुराकर पुणे रेलवे स्टेशन के वॉशरूम की दीवारों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर call girl service जैसे आपत्तिजनक कैप्शनों सहित लिखा. अननोन कॉल से महिला डिप्रेशन में आ गई. फिर नॉर्थ जिले के साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. कई दिनों की छानबीन के बाद आरोपी को पुणे से पकड़ा गया. आरोपी की पहचान 49 साल के यासीन शेख के रूप में हुई है.

क्या है मामला?

पुलिस को आरोपी के पास से दो मोबाइल और सिम कार्ड मिले हैं. उसने पीड़िता के इंस्टाग्राम अकाउंट से उसका नंबर निकाला था. फिर सार्वजनिक दीवारों पर नंबर लिख दिया. रेलवे स्टेशन की सभी दीवारों पर महिला का नंबर लिखा दिया था. वह महिला के नाम से नई-नई इंस्टाग्राम आईडी बनाता था और उसकी फोटो अपलोड करता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ऑटो चलाने का काम करता है.

महिला को परेशान करने का कारण

इस मामले पर नॉर्थ जिला डीसीपी राजा बांठिया ने अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यासीन ने ऐसा दावा किया कि उसकी Ex- गर्लफ्रेंड महिला के पति के पास नौकरी करती थी. पीड़िता का पति आरोपी की प्रेमिका को नौकरी से निकाला चाहता था. इसी बात से यासीन बहुत गुस्सा आया और उसने बदला लेने के लिए पीड़िता का नंबर इंस्टाग्राम से निकाला. फिर शौचालय की दीवारों पर लिख दिया. हैरान की बात ये है कि यासीन की Ex- गर्लफ्रेंड ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऐसे करें अकाउंट को प्रोटेक्ट

  • हर अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड बनाएं और पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करें जिससे याद रखने में आसानी हो और सुरक्षा बनी रहे.
  • Facebook, Instagram, Twitter जैसे प्लेटफॉर्म में 2FA लिखे, जिससे पासवर्ड चोरी होने पर भी अकाउंट सुरक्षित रहता है.
  • सेकंडरी फ्रेंड और पब्लिक पोस्ट को Friends only ऑप्शन को चुनें.
  • सभी प्लेटफ़ॉर्म में Privacy Checkup टूल्स का इस्तेमाल करें.
  • सार्वजनिक Wi‑Fi से बचें. मोबाइल डेटा या VPN का उपयोग करें.
  • पुराने अकाउंट्स बंद करें जिससे वे हैकर्स का निशाना न बनें.
  • यदि कोई नया डिवाइस-login होता है, तो तुरंत अलर्ट मिले और आप तुरंत प्रतिक्रिया दे सकें.
  • हर 3–6 महीने में अपनी सुरक्षा सेटिंग्स और एक्टिविटी चेक करें.
DELHI NEWScrime
अगला लेख