Begin typing your search...

6 दिन से लापता थी त्रिपुरा की छात्रा, पुलिस को यमुना नदी में मिला शव; क्या सिग्नेचर ब्रिज से छलांग लगाकर दी जान? Top Updates

दिल्ली विश्वविद्यालय की 19 वर्षीय छात्रा स्नेहा देबनाथ, जो 7 जुलाई से लापता थी, का शव यमुना नदी से बरामद हुआ. वह सिग्नेचर ब्रिज पर आखिरी बार देखी गई थी, जहां से उसने कथित तौर पर आत्महत्या की. परिवार ने एक नोट पुलिस को दिया था, जिसमें आत्महत्या की संभावना जताई गई थी, मामले में एनडीआरएफ और पुलिस की मदद से व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.

6 दिन से लापता थी त्रिपुरा की छात्रा, पुलिस को यमुना नदी में मिला शव; क्या सिग्नेचर ब्रिज से छलांग लगाकर दी जान? Top Updates
X
( Image Source:  Social Media )

Sneha Debnath, Tripura student found dead: दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा और त्रिपुरा की रहने वाली 19 वर्षीय स्नेहा देबनाथ, जो बीते छह दिनों से लापता थीं, रविवार को मृत पाई गईं. दिल्ली पुलिस के अनुसार, स्नेहा का शव पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी क्षेत्र में यमुना नदी से बरामद किया गया.

स्नेहा, आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज की बी.एससी (मैथ्स) द्वितीय वर्ष की छात्रा थीं और अपने परिवार के साथ दिल्ली के पर्यावरण कॉम्प्लेक्स में रहती थीं. वह 7 जुलाई को लापता हो गई थीं. परिजनों द्वारा दिए गए एक नोट से यह संदेह जताया गया है कि स्नेहा ने सिग्नेचर ब्रिज से छलांग लगाई.

स्नेहा देबनाथ डेथ केस के बड़े अपडेट्स

  1. पुलिस जांच में सामने आया कि स्नेहा ने अपनी दोस्त पिटुनिया को सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन छोड़ने की बात कहकर सुबह 5:15 बजे एक कैब बुक की थी, जिसके ड्राइवर की पहचान शुभे चंद्रा के रूप में हुई.
  2. परिवार ने बताया कि सुबह 8:45 बजे से स्नेहा का फोन बंद आ रहा था. पिटुनिया से संपर्क करने पर पता चला कि दोनों की मुलाकात नहीं हुई थी.
  3. कैब ड्राइवर ने परिजनों को बताया कि उसने स्नेहा को वज़ीराबाद के पास सिग्नेचर ब्रिज पर छोड़ा था.
  4. जब परिवार मौके पर पहुंचा तो वहां स्नेहा का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद उन्हें शक हुआ कि शायद उसे किसी ने अगवा कर लिया है.
  5. दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने मिलकर सिग्नेचर ब्रिज से लेकर निगम बोध घाट और नोएडा तक सात किलोमीटर के दायरे में सर्च ऑपरेशन चलाया.
  6. चश्मदीदों के अनुसार, एक लड़की को ब्रिज पर खड़े देखा गया था जो बाद में गायब हो गई.
  7. इस घटना पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भी संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
  8. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.
  9. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके.
  10. स्नेहा आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज की छात्रा थीं. वह छह दिन पहले लापता हुई थी.

DELHI NEWS
अगला लेख