Begin typing your search...

दिल्ली-एनसीआर का दम घोंट रहा प्रदूषण, पहाड़ों में बर्फ़बारी से यूपी, पंजाब और हरियाणा में बढ़ गई ठंड; क्या है कश्मीर का हाल?

दिल्ली-NCR में नवंबर की ठंड ने दिसंबर जैसा सिहरन भरा मौसम ला दिया है. धुंध और प्रदूषण की दोहरी मार से सांस लेना मुश्किल हो गया है. राजधानी का AQI 692 पार कर गया है, जो गंभीर स्तर पर है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में शीतलहर और तापमान में भारी गिरावट का अलर्ट जारी किया है. जानिए किन राज्यों में बढ़ेगी ठंड और कहां पहुंचेगी बर्फबारी की खबरें.

दिल्ली-एनसीआर का दम घोंट रहा प्रदूषण, पहाड़ों में बर्फ़बारी से यूपी, पंजाब और हरियाणा में बढ़ गई ठंड; क्या है कश्मीर का हाल?
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 12 Nov 2025 7:44 AM

दिल्ली और एनसीआर ने नवंबर की ठंड में इस बार नया रिकॉर्ड बना दिया है. जब नवंबर की रातें दिसंबर-जनवरी जैसी सिहरन देने लगी हैं. राजधानी में सुबह धूप खिलती है, लेकिन रात ढलते ही हवा में ऐसा तीखापन घुल जाता है कि हड्डियों तक ठंड उतर जाती है. लोग अब मोटे जैकेट, मफलर और ऊनी टोपी में लिपटे दिखाई देने लगे हैं. लेकिन सर्दी ही नहीं, इस मौसम में एक और खतरनाक दुश्मन ने दस्तक दी है. धुंध और प्रदूषण की दोहरी मार, जिसने दिल्ली को गैस चेंबर बना दिया है.

6:52 बजे शाम के बाद की हवा में घुली धुंध अब ‘स्मॉग’ बन चुकी है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 692 तक जा पहुंचा जो ‘गंभीर’ नहीं, बल्कि जीवन-घातक स्तर है. सड़कों पर दृश्यता घटकर कुछ मीटर तक रह गई है. सुबह-सुबह गाड़ियां रेंगने लगी हैं, और रात में शहर के ऊपर झूलता जहरीला परदा सांस लेना मुश्किल बना रहा है. मौसम विभाग ने अब आधिकारिक रूप से शीतलहर की चेतावनी जारी कर दी है. आने वाले दिनों में यह सर्दी और प्रदूषण दोनों और खतरनाक रूप ले सकते हैं.

दिल्ली-एनसीआर में धुंध और ठंड का अजब संगम

दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम का मूड बेहद अनोखा है. सुबह हल्का कोहरा, दोपहर में तीखी धूप, और रात ढलते ही गलन वाली सर्दी. यह असंतुलन न सिर्फ लोगों की सेहत पर असर डाल रहा है, बल्कि हवा में मौजूद धूल और प्रदूषक तत्वों को भी जकड़ रहा है. इससे स्मॉग की मोटी परत बन रही है, जो आंखों में जलन, खांसी और सांस की तकलीफें बढ़ा रही है.

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI

शहर अधिकतम/न्यूनतम तापमान AQI स्तर

  • दिल्ली 26°C / 10°C 692 (Severe)
  • नोएडा 27°C / 12°C 281
  • गाजियाबाद 27°C / 12°C 331
  • गुरुग्राम 26°C / 11°C 276
  • ग्रेटर नोएडा 27°C / 11°C 333

दिल्ली का हाल सबसे खराब है. जबकि आसपास के शहरों में भी वायु गुणवत्ता ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है.

उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट

स्काईमेट वेदर और IMD दोनों ने चेताया है कि आने वाले हफ्ते में उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में रहेगा. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज होगी. कुछ जगह न्यूनतम तापमान 7°C से नीचे चला जाएगा. ठंडी हवाओं की रफ्तार 20 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे गलन बढ़ेगी.

पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में असर

हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी ने पहाड़ों को सफेद चादर से ढक दिया है. इसका असर मैदानों में महसूस किया जा रहा है. पहाड़ों से आने वाली ठंडी बर्फीली हवाएं अब पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में सर्दी को चरम पर ले जा रही हैं. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले 3 दिनों में राजधानी का न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे जा सकता है.

दिल्ली का दम घोंटता प्रदूषण

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर हर दिन नई ऊंचाई छू रहा है. CPCB के अनुसार, औसत AQI 423 से बढ़कर अब कई जगह 600 पार चला गया है. सरकार ने GRAP Stage 3 लागू कर दिया है. जिसमें स्कूलों की छुट्टियां, डीजल वाहनों पर पाबंदी और निर्माण कार्यों पर रोक जैसे कदम शामिल हैं. बावजूद इसके हवा में जहर और घना हो रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, ‘स्थिर हवाएं’ और ‘धूल भरे तत्व’ इसे और गंभीर बना रहे हैं.

यूपी-बिहार में भी ठंड और कोहरे का असर

उत्तर प्रदेश और बिहार में भी सर्दी का प्रकोप तेजी से बढ़ा है. लखनऊ, पटना और वाराणसी में न्यूनतम तापमान 10°C के आसपास दर्ज हुआ. ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा और तेज हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं. मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले सप्ताह तक कोहरा और घना होगा और दृश्यता 50 मीटर तक गिर सकती है.

पर्यटन के लिए स्वर्ग, स्वास्थ्य के लिए संकट

जहां एक ओर कश्मीर, मनाली और औली में बर्फबारी पर्यटकों के लिए स्वर्ग बना रही है, वहीं मैदानी इलाकों में यही मौसम स्वास्थ्य के लिए चुनौती बन गया है. डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि प्रदूषण और ठंड का यह संयुक्त प्रभाव बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा रोगियों के लिए घातक हो सकता है. ऐसे में राजधानी और आसपास के इलाकों में ‘मास्क और मॉर्निंग वॉक से परहेज’ की सलाह दी जा रही है.

मौसम
अगला लेख