Begin typing your search...

कूड़ा Politics! स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के घर के बाहर फेंका कचरा, ले गई पुलिस

Delhi Assembly Election 2025: आप चीफ अरविंद केजरीवाल के घर कूड़ा-कचरा फेंकने के कारण दिल्ली पुलिस ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को हिरासत में ले लिया है. स्वाति मालीवाल ने सफाई के विरोध में अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेंका. जिस गाड़ी पर वह कूड़ा लेकर आई थी उस पर लिखा था- 'केजरीवाल का कूड़ा.'

कूड़ा Politics! स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के घर के बाहर फेंका कचरा, ले गई पुलिस
X
Swati Maliwal detained
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 30 Jan 2025 5:02 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का अजब-गजब ड्रामा देखने को मिल रहा है, जहां 'आप' राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने स्वच्छता के मुद्दे पर आप चीफ अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेंक दिया, जिसे लेकर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.

स्वाति मालीवाल और उनके सहयोगियों ने विकासपुरी में सड़कों से कूड़ा उठाया और उसे तीन मिनी ट्रकों में भरा और फिरोजशाह रोड पर केजरीवाल के घर पहुंचे. उन्होंने वहां जमीन पर फावड़े से कूड़ा फेंका, जिसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और हिरासत में ले लिया.

'सुधर जाओ वरना जनता सुधर देगी'

स्वाति मालीवाल ने इस दौरान कहा, 'पूरा शहर कूड़ेदान में बदल गया है. मैं यहां अरविंद केजरीवाल से बात करने आई हूं. मैं उनसे कहूंगी कि सुधर जाओ वरना जनता सुधर देगी. मैं न तो उनके गुंडों से डरती हूं और न ही उनकी पुलिस से.'

स्वाति मालीवाल ने सफाई के विरोध में अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेंका. इस दौरान उन्होंने खुद गाड़ी से कूड़ा को निचे उतारा. जिस गाड़ी पर वह कूड़ा लेकर आई थी उस पर लिखा था- 'केजरीवाल का कूड़ा.'

दिल्ली में सड़कें टूटी और नालियों से पानी ओवरफ्लो -स्वाति मालीवाल

स्वाति मालीवाल ने कहा, 'यह विरोध किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है. आज दिल्ली का हाल बेहाल है. दिल्ली का हर कोना गंदा है, सड़कें टूटी हुई हैं और नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं. विकासपुरी की महिलाओं ने शिकायत की थी कि सड़क पर कूड़े का ढेर बन गया है और विधायक से शिकायत करने के बावजूद भी कोई इसे साफ करवाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है.

उन्होंने आगे कहा, 'मैं यहां महिलाओं के आयोजित सफाई अभियान में भाग लेने आई हूं. हम यह कूड़ा अरविंद केजरीवाल के घर पर लेकर जाएंगे और उनसे पूछेंगे कि उन्होंने दिल्ली के हर इलाके को जो गंदा तोहफा दिया है, उसका क्या करें.केजरीवाल अब आम आदमी नहीं रहे. उन्हें दिल्ली की जमीनी हकीकत का कोई अंदाजा नहीं है.'

ये भी पढ़ें :'राजनीति करनी है तो राजीव कुमार लड़ लें चुनाव', ECI चीफ को केजरीवाल ने दिया ओपन चैलेंज | VIDEO

DELHI NEWSदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख