Begin typing your search...

राजनीति करनी है तो लड़ लें चुनाव- ECI चीफ को केजरीवाल का चैलेंज

Delhi Assembly Election 2025: अगर राजनीति करनी है तो राजीव कुमार लड़ लें चुनाव... केजरीवाल का ECI चीफ को ओपन चैलेंज

राजनीति करनी है तो लड़ लें चुनाव- ECI चीफ को केजरीवाल का चैलेंज
X
Delhi Assembly Election 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 30 Jan 2025 4:58 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ाई का अखाड़ा बन चुका है, जहां हर नेता एक-दूसरे को ललकार रहा है. इस बीच यमुना जल में जहर विवाद का मुद्दा का हॉट टॉपिक बन चुका है. चुनाव आयोग ने इसमें हस्तक्षेप करते हुए, आप चीफ अरविंद केजरीवाल को फटकार लगाई, तो केजरीवाल भी इसका पलटवार करते हुए ECI चीफ राजीव कुमार पर जमकर बरसे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं चुनाव आयोग से कहना चाहूंगा कि वे दिल्ली में पैसे का खुला वितरण नहीं देख सकते. चुनाव आयोग राजनीति कर रहा है क्योंकि राजीव कुमार अपनी सेवानिवृत्ति के बाद नौकरी चाहते हैं. मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा. उन्होंने भारत के इतिहास में किसी और की तुलना में चुनाव आयोग को नुकसान पहुंचाया है.'

'यमुना के पानी की तीन बोतलें ECI को भेजूंगा'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे पता है कि वे मुझे 2 दिनों के भीतर जेल में डाल देंगे. उन्हें ऐसा करने दें. अगर उन्हें राजनीति करनी है तो उन्हें दिल्ली की किसी भी सीट से चुनाव लड़ने दें. मैं राजीव कुमार और चुनाव आयोग को तीन बोतलें (जिसमें क्लोरीन मिला हुआ 7 PPM अमोनिया-दूषित पानी होगा) भी भेजूंगा. तीनों चुनाव आयुक्त एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे पी लेते हैं तो हम अपनी गलती मान लेंगे.'

DELHI NEWSदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख