Begin typing your search...

दिल्‍ली की चुनावी जंग में मोदी की एंट्री, बिना नाम लिए AK पर हमला, कहा - मैं भी शीशमहल बनवा सकता था

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) क्लस्टरों के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी.

दिल्‍ली की चुनावी जंग में मोदी की एंट्री, बिना नाम लिए AK पर हमला, कहा - मैं भी शीशमहल बनवा सकता था
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 3 Jan 2025 2:20 PM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'जहां झुग्गी, वहां मकान" योजना के तहत झुग्गीवासियों को अपने घर की सौगात दी. प्रधानमंत्री ने दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट्स में बने 1,675 फ्लैट्स का उद्घाटन किया और लाभार्थियों को उनके नाम के घरों की चाबियां सौंपी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) क्लस्टरों के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी.

इन फ्लैट्स का निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा पुनर्वास परियोजना के तहत किया गया है. इस परियोजना का उद्देश्य झुग्गीवासियों के जीवन स्तर को सुधारना और उन्हें आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त आवास प्रदान करना है. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि यह पहल दिल्ली के शहरी विकास और झुग्गीवासियों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

पीएम मोदी ने कहा कि, 'साल 2025 भारत के विकास के लिए अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने की ओर हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है. आज भारत, दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना है, 2025 में भारत की ये भूमिका और सशक्त होगी.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि, 'जब देश उथल-पुथल भरे दौर से गुजर रहा था, इंदिरा गांधी की तानाशाही सरकार और आपातकाल के खिलाफ संघर्ष कर रहा था, तब मैं और मेरे कई साथी भूमिगत आंदोलन का हिस्सा थे. उस दौरान अशोक विहार मेरा निवास स्थान था और आज भी अशोक विहार जाने पर पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं.'

स्वाभिमान अपार्टमेंट गरीबों के स्वाभिमान को बढ़ाने वाले; मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'आज पूरा देश एकजुट होकर विकसित भारत के निर्माण के लिए काम कर रहा है. हमारा संकल्प है कि हर नागरिक के पास पक्का मकान हो और हम इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. इस लक्ष्य को हासिल करने में दिल्ली की अहम भूमिका है, यही वजह है कि भाजपा की केंद्र सरकार ने झुग्गियों की जगह पक्के मकान बनाने की पहल शुरू की है.'

पीएम मोदी ने कहा कि, 'मैं विशेष रूप से उन साथियों को, उन माताओं, बहनों ​को बधाई देता हूं, जिनकी एक तरह से नई जिंदगी शुरू हो रही है. झुग्गी की जगह पक्का घर, अपना घर... ये नई शुरुआत ही तो है. जिनको ये घर मिले हैं, ये उनके स्वाभिमान का घर है, ये आत्मसम्मान का घर है, ये नई आशाओं और नए सपनों का घर है. मैं आप सभी की खुशियों में आपके उत्सव का हिस्सा बनने यहां आया हूं.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'आज पूरा देश 'विकसित भारत' के निर्माण में जुटा है. 'विकसित भारत' में देश के हर नागरिक के पास पक्के घर हों, ये संकल्प लेकर हम काम कर रहे हैं. इस संकल्प में​ दिल्ली की बहुत बड़ी भूमिका हैं, इसलिए भाजपा की केंद्र सरकार ने झुग्गियों की जगह पक्का घर बनाने का अभियान शुरू किया.'

'मैं भी शीशमहल बनवा सकता था'

दिल्ली में पीएम मोदी ने कहा कि, 'भारत जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनवाया, लेकिन पिछले 10 सालों में उन्होंने 4 करोड़ से ज़्यादा लोगों के सपने पूरे किए हैं. मैं अपने लिए शीश महल बनवा सकता था, लेकिन मेरा सपना अपने देशवासियों को पक्का घर देने का था.मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि जब भी आप झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों से मिलें, तो मेरी तरफ़ से उन्हें यह भरोसा दिलाएँ कि उन्हें पक्का घर ज़रूर मिलेगा, आज नहीं तो कल!

पीएम मोदी कहा कि 'विकसित भारत बनाने में बहुत बड़ी भूमिका हमारे शहरों की है. जहां दूर-दूर से लोग सपने लेकर आते हैं और बड़ी ईमानदारी से उन सपनों को पूरा करने में जिंदगी खपा देते हैं. इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार शहरों में रहने वाले हर परिवार को Quality of life देने में जुटी है. दिल्ली वालों ने आप-दा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है. दिल्ली का वोटर, दिल्ली को आप-दा से मुक्त करने की ठान चुका है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख