Begin typing your search...

कर्तव्य पथ पर गुटखा थूकने की तस्वीरें वायरल, लोगों ने कहा- दोष देने से पहले खुद सुधरें

राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट के कर्तव्य पथ की तस्वीरे सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जो कि चर्चा विषय बना हुआ है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ऐतिहासिक कॉरिडोर पर गुटखा खाकर थूका गया है. ऐसी तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हो गए है और तरह- तरह के सवाल उठा रहे हैं.

कर्तव्य पथ पर गुटखा थूकने की तस्वीरें वायरल, लोगों ने कहा- दोष देने से पहले खुद सुधरें
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 Nov 2024 2:37 PM IST

इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक फैला कर्तव्य पथ, जिसे पहले राजपथ के नाम से जाना जाता था, हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों की वजह से चर्चा में है. इन तस्वीरों में कर्तव्य पथ पर गुटखा खाकर थूका हुआ दिखाई दे रहा है, जो दर्शाता है कि यह ऐतिहासिक और प्रमुख स्थल भी गंदगी से अछूता नहीं है. तस्वीरों में लाल ग्रेनाइट पर गुटखा थूकने के दाग साफ दिखाई दे रहे हैं, जिससे यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार सार्वजनिक स्थलों पर ऐसी गंदगी फैलाने वाला कौन?

कर्तव्य पथ का महत्व दिल्ली में बहुत अधिक है, क्योंकि यह केवल एक ऐतिहासिक स्थल नहीं है, बल्कि यहां हर साल गणतंत्र दिवस की परेड भी आयोजित होती है. यह रास्ता पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण है, और दिल्ली आने वाले लोग इसे देखने के लिए जरूर आते हैं. हालांकि, इस रास्ते पर गंदगी की ऐसी तस्वीरें सामने आने से इसकी सुंदरता और महत्व पर सवाल उठने लगे हैं.



सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर हैरान हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इस स्थिति की आलोचना कर रहे हैं, जबकि कुछ यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या कर्तव्य पथ जैसे ऐतिहासिक स्थल पर लोगों की आदतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार और स्थानीय प्रशासन कुछ ठोस कदम उठाएगा. गुटखा थूकने जैसी घटनाएं केवल एक व्यक्तिगत समस्या नहीं, बल्कि सामाजिक समस्या भी हैं, जिसे सख्ती से रोकने की आवश्यकता है, ताकि सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ और सुंदर रखा जा सके. सोशल मीडिया के (X) पर पोस्ट के मुताबिक यह तस्वीर 19 नवंबर की बताई जा रही है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोगों ने कर्तव्य पथ पर कई जगहों पर गुटखा खाकर थूका हुआ है जिसके धब्बे अब तक बरकरार हैं.

यूजर ने नागरिको को ठहराया इसका जिम्मेदार

पोस्ट पर यूजर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, हम नागरिक हमेशा हर चीज के लिए सरकार को दोष देते हैं लेकिन हम बुनियादी नागरिक व्यवहार का पालन नहीं करते हैं और सरकार से हर चीज़ करने की उम्मीद करते हैं. पहले हमें कुछ बुनियादी सार्वजनिक व्यवहार सीखना चाहिए और फिर हम सरकार के बारे में शिकायत कर सकते हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्या यह समय ऐसा नहीं है कि सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वाले लोगों को दंडित करने और सार्वजनिक स्थानों की सफाई के लिए जिम्मेदार विभागों को जवाबदेह बनाने के लिए विधेयक लाया जाए?"

DELHI NEWS
अगला लेख