Begin typing your search...

अब राजधानी में होगा सफर आसान! पीएम मोदी ने बताया चक्रधारी मोहन और चरखाधारी मोहन से कैसे बने आत्मनिर्भर? पढ़ें बड़ी बातें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई शहरों में ट्रैफिक जाम को कम करने और यात्रा समय को घटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इनमें शामिल हैं अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (Urban Extension Road-II) की एक प्रमुख कड़ी और द्वारका एक्सप्रेसवे (Delhi section of Dwarka Expressway) का दिल्ली हिस्सा.

अब राजधानी में होगा सफर आसान! पीएम मोदी ने बताया चक्रधारी मोहन और चरखाधारी मोहन से कैसे बने आत्मनिर्भर? पढ़ें बड़ी बातें
X
( Image Source:  BJP4India- X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 17 Aug 2025 3:03 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई शहरों में ट्रैफिक जाम को कम करने और यात्रा समय को घटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इनमें शामिल हैं अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (Urban Extension Road-II) की एक प्रमुख कड़ी और द्वारका एक्सप्रेसवे (Delhi section of Dwarka Expressway) का दिल्ली हिस्सा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये परियोजनाएं आधुनिक और विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर का उदाहरण हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने उद्घाटन से पहले बताया कि इन दोनों परियोजनाओं की कुल लागत 11,000 करोड़ रुपये है और यह देशवासियों की जीवन शैली को आसान बनाने और शहरों में सहज आवाजाही सुनिश्चित करने की पीएम मोदी की दृष्टि को दर्शाती हैं.

दिल्ली-एनसीआर की कनेक्टिविटी में होगा सुधार

प्रधानमंत्री ने उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, 'मैं दिल्ली-एनसीआर के लोगों को इस आधुनिक कनेक्टिविटी के लिए बधाई देता हूँ. जब दुनिया भारत का मूल्यांकन करती है, तो सबसे पहले हमारी राजधानी, दिल्ली, पर नजर डालती है। हमें दिल्ली को विकसित भारत का मॉडल बनाना है। पिछले 11 वर्षों में दिल्ली एनसीआर में यात्रा आसान हुई है.

पिछली सरकारों की कमियों को भरना BJP की प्राथमिकता

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'लंबे समय के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार है. पिछली सरकारों ने दिल्ली को एक खाई में डाल दिया था। भाजपा सरकार को वह खाई भरनी होगी और तब ही प्रगति नजर आएगी। मुझे विश्वास है कि आपने जो टीम चुनी है, वह दिल्ली को इस स्थिति से बाहर निकालने में सक्षम होगी."

राज्यों और मंत्रालय की भागीदारी

इस अवसर पर दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हरियाणा इन परियोजनाओं का सबसे बड़ा लाभार्थी होगा. वहीं, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि इन दो परियोजनाओं से दिल्ली में ट्रैफिक जाम में लगभग 50 प्रतिशत की कमी होने की उम्मीद है.

  • पीएम मोदी कहा कि, हमें वोकल फॉर लोकल को अपना जीवन मंत्र बनाना है. ये काम हमारे लिए मुश्किल नहीं है, जब भी हमने संकल्प लिया है, तब-तब हमने करके दिखाया है. भारत को सशक्त बनाने के लिए हमें चक्रधारी मोहन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना है और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, हमें चरखाधारी मोहन के रास्ते पर चलना है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि, हमारा प्रयास GST को और आसान बनाने और Tax दरों को revise करने का है. इसका फायदा हर परिवार को होगा, गरीब और मीडिल क्लास को होगा, छोटे बड़े हर उधमी को होगा, हर व्यापारी-कारोबारी को होगा. हमारे लिए reform का मतलब है - सुशासन का विस्तार! इसलिए हम निरन्तर reform पर बल दे रहे हैं. आने वाले समय में हम अनेक बड़े-बड़े reforms करने वाले हैं. ताकि जीवन भी और बिजनेस भी, सबकुछ और आसान हो.
  • पीएम मोदी ने आगे कहा कि, दिल्ली में मेरे सफाईकर्मी भाई-बहन काम करते हैं, उनके लिए यहां एक खतरनाक कानून था. दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन एक्ट में एक बात लिखी थी कि यदि को सफाई मित्र बिना बताए काम पर नहीं आता, तो उसे एक महिने के लिए जेल में डाला जा सकता था!
  • उन्होंने आगे कहा कि, आज जो सामाजिक न्याय की बड़ी बड़ी बातें करते हैं, उन्होंने ऐसे कई नियम कानून देश में बना रखे थे. ये मोदी है, जो ऐसे गलत कानूनों को खोज-खोजकर खत्म कर रहा है और ये अभियान लगातार जारी है. दिल्ली में हमारे जो स्वच्छता मित्र हैं, वो सभी बहुत बड़ा दायित्व निभाते हैं.
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि, लेकिन पहले की सरकारों ने इन्हें भी जैसे अपना गुलाम समझ रखा था. ये जो लोग सर पर संविधान रखकर नाचते हैं, ये संविधान को कैसे कुचलते थे, ये बाबा साहेब की भावनाओं को कैसे दगा देते थे, आज मैं वो सच्चाई आपको बताने जा रहा हूं. ये संयोग भी पहली बार बना है कि दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में चारो तरफ भाजपा सरकार है. ये दिखाता है कि इस पूरे क्षेत्र का कितना आशीर्वाद भाजपा पर और हम सभी पर है. इसलिए हम अपना दायित्व समझकर दिल्ली-NCR के विकास में जुटे हैं.
नरेंद्र मोदी
अगला लेख