Begin typing your search...

NHRC ने AAP के Ads में बच्चों के इस्तेमाल पर CEC और X को लिखा खत, कहा- एक्शन लीजिए

Delhi Election 2025: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी NHRC ने AAP के द्वारा चुनावी विज्ञापनों में बच्चों के इस्तेमाल को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को नोटिस भेजा. इस नोटिस में CEC से कार्रवाई करने और X से पोस्ट को हटाने को कहा गया है. NHRC ने ये पत्र आज यानी 30 दिसंबर को लिखे हैं.

NHRC ने AAP के Ads में बच्चों के इस्तेमाल पर CEC और X को लिखा खत, कहा- एक्शन लीजिए
X
( Image Source:  ANI )

Delhi Election 2025: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने 30 दिसंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी के एक पोस्ट को हटाने का निर्देश दिया है, जिसमें बच्चों को राजनीतिक अभियान गतिविधियों में हिस्सा लेते हुए दिखाया गया है.

पत्र में, NHRC ने कहा कि उसने राजनीतिक अभियानों में बच्चों की भागीदारी पर चिंता व्यक्त करते हुए मामले का स्वत: संज्ञान लिया है. आयोग ने कहा कि इस तरह की भागीदारी चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करती है.

NHRC ने मामले का लिया स्वत: संज्ञान

NHRC के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने कहा कि आयोग ने मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 12 (ए) के तहत मामले का स्वत: संज्ञान लिया है. राजनीतिक अभियान गतिविधियों में बच्चों की भागीदारी गंभीर चिंता पैदा करती है, क्योंकि यह चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करती है.

एनएचआरसी ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से इस मुद्दे पर ध्यान देने और सभी राजनीतिक दलों को सख्त निर्देश जारी करने का आग्रह किया है, ताकि किसी भी राजनीतिक गतिविधि में बच्चों का इस्तेमाल न किया जा सके. कानूनगो ने CEC को लिखे पत्र में कहा कि आयोग आपके कार्यालय से अनुरोध करता है कि कृपया तत्काल सुधारात्मक उपाय करें और साथ ही सभी राजनीतिक दलों को किसी भी राजनीतिक गतिविधि में बच्चों का इस्तेमाल न करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी करने पर विचार करें.

यह पत्र केजरीवाल और आतिशी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो के बाद आया है, जिसमें AAP के अभियान के तहत बच्चों को 'अबकी बार केजरीवाल' के नारे लगाते हुए दिखाया गया है. एनएचआरसी द्वारा यह पत्र ऐसे समय में आया है, जब दिल्ली में कथित मतदाताओं के नाम काटने को लेकर AAP और BJP के बीच राजनीतिक विवाद बढ़ता जा रहा है.

6 जनवरी को प्रकाशित होगी अंतिम मतदाता सूची

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय (CEO) ने खुलासा किया कि 29 नवंबर से नए मतदाता पंजीकरण के लिए 4.8 लाख आवेदन और हटाने के लिए 82,450 आवेदन प्राप्त हुए हैं. अंतिम मतदाता सूची 6 जनवरी, 2025 को अपडेट के बाद प्रकाशित होने वाली है.

आठ व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर

सीईओ ने ओखला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता के रूप में पंजीकरण के लिए कथित रूप से झूठे दस्तावेज जमा करने के लिए आठ व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर की पुष्टि की. कार्यालय ने इस बात पर जोर दिया कि झूठे दस्तावेज जमा करना या कई मतदाता पहचान पत्र रखना जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के तहत दंडनीय अपराध है.

AAP ने BJP पर उन निर्वाचन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम हटाने का आरोप लगाया, जहां उन्हें हारने का डर है. वहीं, बीजेपी का दावा है कि AAP रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासियों के लिए अवैध मतदाता पंजीकरण की सुविधा प्रदान कर रही है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर राजनीतिक प्रतिशोध का हवाला देते हुए उनकी पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटाने का प्रयास करने का आरोप लगाया. हालांकि, भाजपा नेताओं ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उनकी पत्नी उत्तर प्रदेश में पंजीकृत मतदाता हैं, जिससे उनका दिल्ली का वोट 'अमान्य' हो जाता है.

दिल्ली में अगले साल होंगे विधानसभा चुनाव

बता दें कि दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी ने 8 सीटें जीती थीं. वहीं, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.

DELHI NEWSPoliticsIndia Newsदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख