अब दिल्ली में पुजारियों को 18,000 रुपये महीना... केजरीवाल ने की 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' की घोषणा
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आप सुप्रीमों केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' की घोषणा की है. दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं और आगामी चुनाव फरवरी 2025 में होने हैं.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, ये बेहद दिलचस्प हो रहा है. अब हर दिन 12 बजे दिल्ली वालों को 'आप' सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल का इंतजार रहता है. चुनाव को लेकर वो लगभग हर दिन 12 बजे दिन में नई घोषणा करते हैं. आज यानी 30 दिसंबर 2024 को केजरीवाल ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' की घोषणा की.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' के तहत मंदिरों में भगवान की पूजा करने वाले और लोगों को पूजा करवाने वाले पुजारियों को और गुरुद्वारा में ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशी देने का प्रावधान है. ये कोई वेतन नहीं है, ये उन्हें मिलने वाला बस एक सम्मान होगा, जो पार्टी के चुनाव जितने के बाद दिया जाएगा.'
हनुमान मंदिर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि योजना का रजिस्ट्रेशन मंगलवार (31 दिसंबर) से शुरू होगा. उन्होंने कहा, 'मैं कल खुद दिल्ली के हनुमान मंदिर जाकर पुजारियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करूंगा.' उन्होंने ये भी कहा कि यह देश में पहली बार हो रहा है. पुजारी एक ऐसा वर्ग है, जिसने पीढ़ी दर पीढ़ी कर्मकांड को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कभी अपने परिवार पर ध्यान नहीं दिया और हमने कभी उन पर ध्यान नहीं दिया.
केजरीवाल की यह घोषणा दिल्ली के लेफ्टिनेंट जनरल वी.के. सक्सेना के उस आदेश के बाद आई है, जिसमें उन्होंने 'महिला सम्मान योजना' के लिए महिलाओं की पर्सनल डिटेल कलेक्ट करने की जांच के आदेश दिए थे. जब से उन्होंने इस योजना की घोषणा की है, तब से विवादों में पड़ गया है. विधानसभा में 70 सीटें हैं और आगामी चुनाव फरवरी 2025 में होने हैं.