Begin typing your search...

मेरी बीवी, बेटी दोनों मर गई, बेटा खो गया... चश्मदीदों ने सुनाई अपनों को खोने की आपबीती | VIDEO

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, हालांकि इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है. बताया गया कि इस हादसे में कई लोगों ने अपनो को खो दिया. भगदड़ के बाद की कई तस्वीरें पीड़ितों की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेरी बीवी, बेटी दोनों मर गई, बेटा खो गया... चश्मदीदों ने सुनाई अपनों को खोने की आपबीती | VIDEO
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 16 Feb 2025 8:15 AM IST

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. शनिवार देर रात प्रयागराज पहुंचने के लिए निकले कई यात्रियों की स्टेशन पर मची भगदड़ के कारण मौत हो गई है. अब तक 18 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया है. वहीं हादसे में 25 लोग घायल भी हुए हैं. सोशल मीडिया पर हादसे की तमाम तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. कई लोग अपनों को भीड़ में अपनों को ढूंढने में जुटे हुए हैं.

मेरी बीवी बेटी मर गई है

इसी भगदड़ में एक व्यक्ति की पत्नी और बेटी की मौत हो गई. इतना ही नहीं बेटा साथ में था जो उनसे बिछड़ गया है. पत्नी और बेटी के चले जाने के दुख के साथ स्टेशन पर ही पिता अपने बेटे को ढूंढते हुए नजर आया. पीड़ित का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उसे ये कहते सुना गया कि 'मेरी बीवी एक्सपायर हो गई, बेटी एक्सपायर हो गई, मेरा बेटा खो चुका है'.

स्टेशन खाली, अचानक आ गई भीड़

वहीं सिर्फ प्रयागराज पहुंचने वाले लोगों के साथ ये हादसा नहीं हुआ है. कुछ लोग ऐसे भी मौजूद थे जो अपने घर के लिए रवाना हुए थे. इसी कड़ी में एक अन्य पीड़ित व्यक्ति ने मीडिया से बातचीत में कहा कि डॉक्टर ने उन्हें बताया है कि उसकी मां की डेथ हो गई है. उसने कहा कि हम बिहार छपरा अपने घर के लिए निकले थे. अकेले नहीं थे हमारे साथ में बहुत लोग थे. लेकिन केवल मम्मी की ही डेथ हुई है.

पीड़ित ने बताया भगदड़ कैसे हुई ये मालूम नहीं हुआ. पूरा प्लेटफॉर्म खाली था. भगदड़ के आसार थे ही नहीं. लेकिन अचानक से भीड़ कहा से आई लोगों में धक्का-मुक्की होने लगी और लोग भगदड़ का शिकार हो गए. जब मीडिया ने सवाल किया कि इस दौरान क्या स्टेशन पुलिस वहां मौजूद नहीं थी तो पीड़ित ने कहा कि नहीं कोई पुलिस बल मौजूद थे.

गिरने की वजह से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों को रद्द किया गया था. स्टेशन पर मौजूद पीड़ित ने कहा कि एकदम अनाउंसमेंट हुई और लोग एक प्लेटफॉर्म से दूसरे की ओर बढ़ते हुए आ रहे थे. इसी दौरान भगदड़ मची और ये हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान मौके पर प्रशासन की ओर से कोई मौजूद नहीं था. लेकिन स्थिति जैसे ही अनियंत्रित हुई तो प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद हुए.

DELHI NEWS
अगला लेख