Begin typing your search...

टिकट नहीं फिर भी चाहिए सीट! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 व 16 पर कैसे मची भगदड़? 18 की मौत

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मच गई, जिसमें करीब 18 लोगों के मौत की खबर बताई जा रही है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुष्टि की है कि इस हादसे में कुछ लोगों की मौत भी हुई है.

टिकट नहीं फिर भी चाहिए सीट! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 व 16 पर कैसे मची भगदड़? 18 की मौत
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 16 Feb 2025 7:18 AM IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मच गई, जिसमें करीब 18 लोगों के मौत की खबर बताई जा रही है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुष्टि की है कि इस हादसे में कुछ लोगों की मौत भी हुई है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक, LNJP अस्पताल के मुताबिक, नई रेलवे स्टेशन पर हुई घटना में 3 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत, 10 घायल होने की खबर है.

हादसे के बाद के कई वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में सीढ़ियों पर जूते-चप्पल और कपड़े बिखरे हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है. कुछ यात्री सीढ़ियों और फर्श पर बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे.

पुलिस के मुताबिक बताया जा रहा है कि भगदड़ नहीं मची है तो वहीं वहां मौजूद लोगों के मुताबिक बताया जा रहा है तो भगदड़ मची है तो आइए इस खबर में विस्तार से जानते हैं कि नई दिल्ली प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 कैसे हुआ ये हादसा? इंडिया टुडें के मुताबिक , एक यात्री ने कहा कि हमने टिकट नहीं लिया था. मैंने सोचा की टीटी आएगा तो उससे टिकट ले लिया जाएगा.

कैसे हुआ हादसा?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन प्रयागराज होकर जाती थी, और कुंभ में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे थे. हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर अत्यधिक भीड़ के कारण हुआ. बताया जा रहा है कि महाकुंभ जाने वाली दो ट्रेनें लेट हो गई थीं, जिससे प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ गई और भगदड़ मच गई. यात्रियों की भारी भीड़ और ट्रेनें लेट होने के कारण अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई थी.

दिल्ली फायर सर्विस को इमरजेंसी कॉल मिलने पर तुरंत चार दमकल गाड़ियाँ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भेजी गईं. इसके अलावा, एम्बुलेंस भी मौके पर पहुँचाई गईं. रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस ने मिलकर घायलों को एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने के दावों का खंडन किया है. उन्होंने बताया कि यह घटना महाकुंभ में शामिल होने आए हजारों श्रद्धालुओं के प्लेटफॉर्मों पर एकत्र होने के कारण हुई थी.

DELHI NEWS
अगला लेख