Begin typing your search...

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, इनमें 9 बिहार के, 8 दिल्ली के लोगों की गई जान

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ. प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर भीड़ ज्यादा होने के कारण दम घुटने (सफोकेशन) की स्थिति पैदा हो गई, जिससे कई लोग बेहोश हो गए. हालांकि, दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने प्लेटफार्म पर भगदड़ की घटना से इनकार किया है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, इनमें 9 बिहार के, 8 दिल्ली के लोगों की गई जान
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 16 Feb 2025 7:34 PM IST

New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ. प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर भीड़ ज्यादा होने के कारण दम घुटने (सफोकेशन) की स्थिति पैदा हो गई, जिससे कई लोग बेहोश हो गए. हालांकि, दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने प्लेटफार्म पर भगदड़ की घटना से इनकार किया है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक 15 लोगों के मौत की खबर बताई जा रही है.

इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मरने वालों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे हैं. इनमें सबसे ज्यादा बिहार के 9, दिल्ली के 8 और एक हरियाणा का रहने वाला है. यह घटना रात करीब 10 बजे के आसपास प्लेटफार्म 13 और 14 पर हुई.

प्रयागराज महाकुंभ के समापन की ओर बढ़ने के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इसी वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन रेलवे अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है.

खबरों के मुताबिक, दम घुटने के कारण चार महिला श्रद्धालु बेहोश हो गईं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में लगभग 15 लोग घायल हुए हैं.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में कई लोगों की मौत: LG वीके सक्सेना

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ट्वीट किया, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल की हानि और चोटों की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है. इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति को संभालने और उसका समाधान करने के लिए कहा है.

आगे कहा कि, मुख्य सचिव को डीडीएमए के उपाय लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है. सभी अस्पताल संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं. मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को घटनास्थल पर रहने और राहत उपायों पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए गए हैं. मैं लगातार कार्यों की निगरानी कर रहा हूँ.

क्या कह रही पुलिस?

डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ​​ने बताया, 'दो ट्रेनें देरी से चल रही हैं और यात्रियों की अधिक संख्या के कारण भीड़ बहुत अधिक हो गई थी. कुछ लोग घायल हुए हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. 15-20 मिनट के अंतराल में भारी भीड़ के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई. यह तब हुआ जब एक विशेष ट्रेन की घोषणा की गई और लोग उस ट्रेन को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे.'

रक्षा मंत्री का आया बयान

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दुखद खबर. रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण हुई मौतों से मैं बेहद दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

DELHI NEWSमहाकुंभ 2025
अगला लेख