Begin typing your search...

फिर गोलियों से दहली दिल्ली, बदमाशों ने सरेआम प्रॉपर्टी डीलर को उतारा मौत के घाट, जानें घरवालों ने क्या कहा

दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर्स को निशाना बनाया जा रहा है. त्रिलोकपुरी के बाद अब स्टेट बैंक नगर में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि केस की गहराई से छानबीन में टीम जुट गई है.

फिर गोलियों से दहली दिल्ली, बदमाशों ने सरेआम प्रॉपर्टी डीलर को उतारा मौत के घाट, जानें घरवालों ने क्या कहा
X
( Image Source:  Freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 11 April 2025 1:13 PM IST

दिल्ली से फिर अपराध का एक मामला सामने आया है, जहां दिन दहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर को मौत के घाट उतार दिया गया. यह मामला पश्चिम विहार वेस्ट थाना के पास स्टेट बैंक नगर का है. शख्स को गोली मार बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे.

वारदात को अंजाम तब दिया गया, जब प्रॉपर्टी डीलर अपनी गाड़ी में बैठा हुआ था. हत्या की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और अधिकारियों ने छानबीन शुरू कर दी है.

चलाई गई 6 गोलियां

इस मामले में पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 7 बजे बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मार डाला. आरोपियों ने मृतक राज कुमार दयाल को मारने के लिए करीब 6 गोलियां चलाई गई. जहां गोलियों की आवाज सुन लोग घबरा गए थे.

सीसीटीवी फुटेज

राज कुमार दयाल के परिवार वालों का कहना है कि यह दुश्मनी का मामला नहीं है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जहां आरोपियों को पकड़ने के लिए आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहराई से छानबीन में टीम जुट गई है, जहां कुछ सबूत मिलने के बाद ही हत्या का कारण पता चल पाएगा.

दिल्ली में निशाने पर प्रॉपर्टी डीलर

इससे पहले 5 अप्रैल को भी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में बाइक पर सवार आठ लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर संजय तोष की गाड़ी पर छह राउंड गोलियां चलाई. इसके कारण कार में आग लग गई और संजय की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर सट्टेबाजी का काम करता था, जिसे एक शख्स को 30 लाख रुपये देने थे. बदमाशों ने सिर्फ डराने के मकसद से फायरिंग की थी, लेकिन अंजाम कुछ और हो गया.

घटना स्थल से मिला नोट

पुलिस को घटना स्थल से छह खाली कारतूस और एक नोट मिला है, जिसमें लिखा था ' 'संजय तोष, या तो मेरे 30 लाख रुपये लौटा दो, या अपने घर में चल रहा सट्टा बंद कर दो. मुझे मेरी जीत की रकम दो या सट्टा कारोबार बंद करो. नोट में संजय की तस्वीर भी लगी थी.'




DELHI NEWS
अगला लेख