Begin typing your search...

मैंनू विदा करो और उठो सुनीता! केजरीवाल की हार पर Memes की बाढ़, यूजर्स ने लिए मजे

दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के साथ ही सोशल मीडिया पर आप के हार, भाजपा के जीत और कांग्रेस के स्ट्रग्ल का मजाक उड़ाने वाले मजेदार मीम्स की भरमार हो गई है, जिससे इंटरनेट इस दिन का असली विजेता बन गया है.

मैंनू विदा करो और उठो सुनीता! केजरीवाल की हार पर Memes की बाढ़, यूजर्स ने लिए मजे
X
( Image Source:  Instagram/RakeshS16832632 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 Feb 2025 6:28 PM IST

दिल्ली में आप की सरकार हार चुकी है. वहीं, अब दिल्ली में झाड़ू को फेंक कमल खिल गया है. जहां एक तरफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में शोक की लहर है. वहीं, मीम बनाने वालों के मजे ही मजे हैं.

ऐसे में कोई मौका हो और सोशल मीडिया पर मीम न बने. ऐसा हो ही नहीं सकता है. अरविंद केजरीवाल की हार से लेकर कांग्रेस की हैट्रिक तक, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ चुकी है.

उठो सुनीता...

उठो सुनीता शीश महल खाली करने का वक्त आ गया. आपने मुगल-ए-आजम फिल्म का डॉयलॉग तो जरूर सुना होगा, उठो अनारकली... केजरीवाल की हार के बाद यह मीम फिर से वायरल हो रहा है. जहां मीम में केजरीवाल कहते हैं "उठो सुनीता, शीष महल खाली करने का टाइम आ गया!"

केजरीवाल की विदाई

भला मीम के बात आए, तो इसमें तारक मेहता का उलटा चश्मा से जुड़े मीम में बने. ऐसा हो ही नहीं सकता है. जहां पोपट लाल अरविंद केजरीवाल बने हैं और उनके साथ उद्धव ठाकरे, खरगे, अशोक गहलोत और आखिर में संजय मिश्रा उन्हें लेकर जा रहे हैं. जहां जेठालाल अपनी आवाज में एक गाना गाते हैं.

केजरीवार इस बार पकड़ा गया

इससे अच्छा मीम भला क्या हो सकता है. जहां आखिरकार बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को दो जीतों के बाद पकड़ लिया है.

जीरो चेक करलो सर

अगर कंसिस्टेंसी की बात आती है, तो कांग्रेस पार्टी इसमें नंबर वन पर है. तीसरी बार दिल्ली में जीरो का हैट्रिक लगाने वाली कांग्रेस जनता से पूछ रही है जीरो चेक करलो सर.

तख्तापलट का कारण

केजरीवाल की हार के बीच एक मीम में स्वाति मालीवाल की खुशी पर भी है, जो चुनाव में आप की हार पर जश्न मना रही हैं.

अगला लेख