Begin typing your search...

अब बिना लाइन में लगे दिल्ली में मिलेगी शराब! 'आप' सरकार का फरमान- मॉल में मिलेगा पसंदीदा ब्रांड

दिल्ली सरकार ने नए साल से पहले ज्यादा प्रीमियम शराब की दुकानें खोलने की प्लानिंग कर रही है. अब आपको लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप मॉल में जाकर अपना पसंदीदा ब्रांड खरीद सकते हैं.

अब बिना लाइन में लगे दिल्ली में मिलेगी शराब! आप सरकार का फरमान- मॉल में मिलेगा पसंदीदा ब्रांड
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 6 Nov 2024 1:11 PM IST

अल्कोहल के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली सरकार ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए हाई-एंड कस्टमर्स की सर्विस के लिए शहर में अधिक प्रीमियम दुकानें खोलने का फैसला किया है. उम्मीद है कि ये नई दुकानें मॉल में खोली जाएंगी, जिससे लोगों को लंबी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वह सीधा अंदर जाकर अपना पसंदीदा ब्रांड चुन सकेंगे.

इस पर एक्साइस डिपार्टमेंट के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा-"हमने दिल्ली सरकार के चार निगमों से और अधिक प्रीमियम दुकानें खोलने को कहा है.वे इस पर काम कर रहे हैं." साल 2020 में एक्साइस पॉलिस 2021-22 लागू होने के बाद प्राइवेट ऑपरेटर्स ने दिल्ली में शराब की दुकानें बंद कर दी थी. इसके बाद चार निगम शहर में अल्कोहल के सभी बिजनेस को संभालते हैं. इनमें दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम, दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम, दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक स्टोर और दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड शामिल है.

सरकार ने दिए दुकान खरीदने के आदेश

इन पर ऑफिसर ने कहा कि अभी शहर में मेन शॉपिंग हब मॉल में 45 से अधिक प्रीमियम दुकानें चल रही हैं. साथ ही, उन्होंने बताया कि चारों निगमों को ज्यादा प्रीमियम दुकानें खोलने के लिए किराए पर देने के लिए सही जगह ढूंढने का निर्देश दिया गया है.

चारों निगम सामूहिक रूप से छोटी दुकानों में लगभग 700 शराब की दुकानें चलाते हैं, जहां ग्राहक लकड़ी के काउंटर पर अपने ब्रांड की शराब खरीदते हैं. अधिकारी ने बताया कि शराब पर एक्साइज ड्यूटी और वैल्यू एडड टैक्स के जरिए कमाया गया रेवेन्यू पिछले फाइनेंशियल इयर की तुलना में इस साल सुधार हुआ है.

नई दुकानों से होगा फायदा

नई प्रीमियम दुकानें दुकानों में अधिक ग्राहक ला सकती हैं और बिक्री और आय में सुधार कर सकती हैं. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में एक्साइज डिपार्टमेंट ने शराब की बिक्री पर 3,047 करोड़ रुपये कमाए, जबकि पिछले वर्ष इसी दौरान 2,849 करोड़ रुपये कमाए थे.

अगला लेख