दिल्ली में छठ पूजा को लेकर एलजी ने आतिशी को लिखा पत्र, CM ने सात नवंबर को घोषित की सार्वजनिक छुट्टी
छठ पूजा को लेकर दिल्ली वालों को खुश होने का मौका मिल गया है. इस बार दिल्ली में 7 नवंबर को छठ की छुट्टी मिलेगी. इसे लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी को लेटर लिखा था. अब सीएम ने बताया कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 7 नवंबर को छठ के त्योहार की छुट्टी होगी.

छठ पूजा को लेकर दिल्ली वालों को खुश होने का मौका मिल गया है. इस बार दिल्ली में 7 नवंबर को छठ की छुट्टी मिलेगी. इसे लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी को लेटर लिखा था. अब सीएम ने बताया कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 7 नवंबर को छठ के त्योहार की छुट्टी होगी.
बता दें, दिल्ली में रोजगार की तलाश में बिहार और उत्तर प्रदेश से लाखों लोग आते हैं. उनमें से कई लोग राज्य के कई विभागों में काम कर रहे हैं. उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए एलजी ने सीएम से छुट्टी का आग्रह किया था. इसके बाद सीएम ने 7 नवंबर को सार्वजानिक छुट्टी की घोषणा कर दी.
एलजी ने लेटर में क्या लिखा?
सीएम को लिखे लेटर में एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि प्रिय आतिशी जी, कुछ ही दिनों में हम छठ मना रहे होंगे. आस्था का यह महापर्व चार दिनों तक मनाया जाता है. जिसमें तीसरा दिन जब अस्ताचल सूर्य भगवान को अर्ध्य अर्पित किया जाता है, सबसे महत्वपूर्ण है. इस वर्ष 7 नवंबर को पड़ने वाला यह दिन पहले से ही रिस्ट्रिक्टेड अवकाश के रूप में घोषित है. मेरा आग्रह है कि सरकार 7 नवंबर 2024 दिन गुरुवार को पूर्णकालिक अवकाश के रूप में घोषित करें और इससे संबंधित फाइल यथाशीघ्र प्रेषित की जाए.
सीएम आतिशी ने घोषित किया अवकाश
सीएम आतिशी ने अवकाश के आदेश की प्रति को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, मुझे यह बताते हुए ख़ुशी है कि दिल्ली सरकार ने फ़ैसला लिया है कि 7 नवम्बर को छठ के त्यौहार की छुट्टी होगी, कि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम-धाम से छठ का त्यौहार मना सकें."