Begin typing your search...

चुनाव नजदीक आते ही केजरीवाल पर अधिक आक्रामक क्‍यों दिख रहे दिल्ली LG?

LG VK Saxena vs Arvind Kejriwal: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और आप चीफ अरविंद केजरीवाल के बीच हुई तीखी नोकझोंक चुनाव की सरगर्मी के बीच बढ़ गई है. उपराज्यपाल दिल्ली में गंदगी को लेकर सवाल खड़े करते हुए एक VIDEO भी शेयर किया था.

चुनाव नजदीक आते ही केजरीवाल पर अधिक आक्रामक क्‍यों दिख रहे दिल्ली LG?
X
LG VK Saxena vs Arvind Kejriwal
( Image Source:  ANI )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 24 Dec 2024 5:00 PM IST

LG VK Saxena vs Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना और आम आदमी पार्टी (AAP) चीफ अरविंद केजरीवाल के बीच तकरार बढ़ती दिख रही है. LG चुनाव के करीब आने के साथ काम को लेकर लगातार दिल्ली सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

हाल ही में केजरीवाल को लिखे पत्र में एलजी सक्सेना ने आप सरकार पर पिछले एक दशक में महत्वपूर्ण नागरिक बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवाओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. इस गरमागरम बहस ने दिल्ली की निर्वाचित सरकार और उपराज्यपाल कार्यालय के बीच जारी दरार को और बढ़ा दिया है.

दिल्ली के डेवलपमेंट के मुद्दों पर दोनों आमने-सामने

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना की टिप्पणी पर केजरीवाल ने जवाब दिया है और कहा, 'LG साहब, रंगपुरी पहाड़ी की समस्याओं की ओर हमारा ध्यान आकर्षित करने के लिए आपका धन्यवाद. आपने न्यू रोहतक रोड का दौरा किया और हमें वहां नाले के ओवरफ्लो और टूटी सड़क के बारे में भी बताया. आपको यह जानकर खुशी होगी कि वहां एक तरफ की सड़क बन गई है और जल्द ही दूसरी तरफ की सड़क भी बनकर तैयार हो जाएगी.'

यमुना विवाद और अन्य मुद्दों पर बढ़ा तकरार

किराड़ी, बुराड़ी और मुंडका में सरकारी स्कूलों, मोहल्ला क्लीनिकों और अस्पतालों की खराब स्थिति सहित विभिन्न क्षेत्रों को लि‍स्टेड करने के अलावा LG सक्सेना ने यमुना प्रदूषण, सड़क मरम्मत और सीवर की सफाई जैसे मुद्दों से निपटने में देरी की भी आलोचना की और प्रगति की कमी के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

वहीं यमुना प्रदूषण पर टिप्पणी करते हुए आप ने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने शासन वाले राज्य हरियाणा से आने वाले इंडस्ट्रियल वेस्ट यमुना में बहाकर दिल्ली के लोगों को परेशान करने की एक नई योजना तैयार की है. आप ने कहा, 'यमुना के बारे में अंतहीन उपदेश देने के बावजूद वे इस औद्योगिक कचरे को क्यों नहीं रोक सकते? दस साल से भाजपा हरियाणा में सत्ता में है, फिर भी वे इस मुद्दे को हल करने में असमर्थ हैं.'

चुनाव के नजदीक आते ही LG और केजरीवाल के बीच क्यों बढ़ी टेंशन?

आमतौर पर LG और केंद्रशासित राज्य दिल्‍ली के बीच पावर को लेकर तकरार देखने को मिलती रहती है, लेकिन चुनाव के करीब आने के साथ ये अधिक दिख रहा है. वैसे तो आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार LG सक्सेना पर बीजेपी का समर्थन करने का आरोप लगाती रही है. ऐसे में इस चुनावी माहौल में दिल्ली सरकार पर एलजी का अधिक आक्रमक होना भी बहुत कुछ कहता दिख रहा है.

DELHI NEWSदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख