नर्सरी दाखिले में EWS छात्रों के लिए बढ़ी एनुअल इनकम लिमिट, 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का एलान
एलजी वीके सक्सेना ने छात्रों के लिए एनुअल इनकम 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने को मंजूरी दे दी है. इसके बाद जिन छात्रों के माता-पिता की वार्षिक आय 5 लाख रुपये प्रति वर्ष है, उन्हें ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत एडमिशन दिया जाएगा. इस संबंध में सोमवार को राज निवास से एक अधिसूचना जारी की गई.

EWS Admission In Delhi Private School: दिल्ली सरकार स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए हाल फिलहाल में कई बड़े बदलाव किए हैं. पैरेंट्स को हर साल नर्सरी एडमिशन के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अब दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्रों के लिए बड़ा एलान किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलजी वीके सक्सेना ने छात्रों के लिए एनुअल इनकम 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने को मंजूरी दे दी है. इसके बाद जिन छात्रों के माता-पिता की वार्षिक आय 5 लाख रुपये प्रति वर्ष है, उन्हें ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत एडमिशन दिया जाएगा. इस संबंध में सोमवार को राज निवास से एक अधिसूचना जारी की गई.
कोर्ट के आदेश का असर
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट ने 5 दिसंबर एक मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार को आदेश दिया था कि ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए एक लाख रुपये से सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये की जानी चाहिए. अधिसूचना में पहले दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री के माध्यम से अक्टूबर के आखिर में सीमा को केवल 2.5 लाख रुपये तक बढ़ाने के प्रस्ताव दिया था. एलजी ने 2.5 लाख रुपये की सीमा के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कहा कि इस लिमिट पर फिर से विचार करने की जरूरत है. एलजी ने इसे कम से कम 5 लाख रुपये तक बढ़ाने की सलाह दी थी. कोर्ट ने 13 नवंबर के एक आदेश में कहा कि उसके पहले के आदेशों की अवहेलना की गई थी.
कब शुरू होगा एडमिशन?
दिल्ली में EWS एडमिशन प्रक्रिया के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. EWS/DG कैटिगरी के लिए अकैडमिक सेशन का अभी ट्रैक पर नहीं आया है. ओपन सीटों के लिए जहां सेशन 1 अप्रैल से शुरू होता है. जानकारी के अनुसार, आर्थिक कमजोर वर्ग समेत बाकी रिजव्ड कैटिगरी के लिए एडमिशन अक्टूबर- नवंबर तक चलते हैं. इस साल नर्सरी, केजी और पहली क्लास के लिए दिल्ली के 1741 प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन हो रहे हैं. 75 फीसदी ओपन सीट पर पहली लिस्ट 17 जनवरी को जारी की जाएगी, लेकिन EWS,DG,CWSN कैटिगरी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए लंबा इंतजार करना होगा. बता दें कि प्राइवेट स्कूलों की ओर से शिक्षा निदेशालय को सीटों का जो डेटा दिया गया है कि वो स्कूलों को वेरिफाई करें.