Begin typing your search...

'सुग्रीव शीशमहल में चला...' कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए पुराने दोस्त केजरीवाल पर कसा तंज

kumar Vishwas On Sheeshmahal: कुमार विश्वास ने अपने पुराने दोस्त यानी दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर बिना नाम लिए तंज कसा है. एक कार्यक्रम के दौरान कवि ने केजरीवाल को 'सुग्रीव' बताया और हमला किया कि सुग्रीव शीशमहल में चला गया 50 लाख का टॉयलेट बनवा लिया.

सुग्रीव शीशमहल में चला... कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए पुराने दोस्त केजरीवाल पर कसा तंज
X
( Image Source:  kumarvishwas, ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 10 Jan 2025 2:58 PM IST

kumar Vishwas On Sheeshmahal: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. बीजेपी और आम आदमी के बीच बयानबाजी देखने को मिल रही है. दोनों के बीच 'शीशमहल' विवाद को लेकर घमासान मचा हुआ है. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल ने अपने लिए शीशमहल की तरह घर बनाया है. अब इस जुबानी जंग में कवि कुमार विश्वास की भी एंट्री हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुमार विश्वास ने अपने पुराने दोस्त यानी दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर बिना नाम लिए तंज कसा है. एक कार्यक्रम के दौरान कवि ने केजरीवाल को 'सुग्रीव' बताया और हमला किया कि सुग्रीव शीशमहल में चला गया 50 लाख का टॉयलेट बनवा लिया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कुमार विश्वास का केजरीवाल पर हमला

कवि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए बड़ा बयान दिया है. कवि हनुमान जी और सुग्रीव में अंतर बताते हुए वह कहते हैं कि 'हनुमान जी की पूजा इसलिए ज्यादा होती है, मदद तो सुग्रीव ने की थी. लेकिन सुग्रीव के मन में संशय था.' 'सुग्रीव प्रभु के काम को भूल गया. जिसने दिलाया उसे ही भूल गया. ऐसे मित्र अक्सर होते हैं जो दिलाने वालों को भूल जाते हैं.' कवि ने आगे कहा कि 'मेरे भी एक दो रहे हैं. सुग्रीव रायरंग में व्यस्त हो गया. सुग्रीव शीशमहल में चला गया, मजे लेने लगा. 50 लाख रुपये का टॉयलेट बनवा लिया.'

अन्ना आंदोलन में साथ थे कवि-केजरीवाल

कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल पहले अच्छे दोस्त थे. अन्ना आंदोलन और आम आदमी पार्टी के स्थापना के समय वह हर कदम पर केजरीवाल के साथ चलते थे. बाद में राज्यसभा सीट को लेकर दोनों में विवाद हो गया. फिर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर ली. बता दें कि कवि अक्सर मंचों पर केजरीवाल पर तंज कसते नजर आते हैं. कई बार केजरीवाल की हाइट को लेकर भी उन्होंने टिप्पणी की है.

सोनाक्षी सिन्हा पर हमला

कुमार विश्वास पिछले कुछ दिनों से अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने करीना कपूर, सानिया मिर्जा, योग गुरु बाबा रामदेव समेत कई लोगों पर बयान दिया है. कवि ने सोनाक्षी सिन्हा पर भी हमला किया. कवि ने कहा था कि 'अपने बच्चों को रामायण के बारे में सिखाएं. अन्यथा ऐसा हो सकता है कि आपके घर का नाम 'रामायण' हो लेकिन आपके घर की लक्ष्मी कोई और ले जाए.' उनका ये कमेंट सोनाक्षी सिन्हा पर था क्योंकि उन्होंने एक मुस्लिम से शादी की और एक्ट्रेस के घर का नाम रामायण हैं. वहीं कई लोगों ने उनके बयान की आलोचना की.

DELHI NEWSदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख