दिल्ली के चुनावी रण में उतरे केजरीवाल, शाह और गांधी परिवार; यमुना और बजट को लेकर हुई तकरार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी माहौल गर्मा गया है. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला, वहीं अमित शाह ने यमुना के पानी को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. राहुल और प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की ओर से रैली की और बजट को लेकर सवाल उठाए. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अब तेज हो गया है, जिससे चुनावी लड़ाई और भी रोचक हो गई है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान से कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार तेज कर दिया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज चार सभाएं कीं और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला. वहीं, बीजेपी की ओर से गृहमंत्री अमित शाह ने भी कई जनसभाएं कीं और दिल्ली में यमुना के पानी की स्थिति को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा.
इसके अलावा, कांग्रेस भी चुनावी मैदान में सक्रिय हो गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने रैली की, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार के बजट पर सवाल उठाए और आम आदमी पार्टी को यमुना की सफाई न करने को लेकर घेरा. तीनों पार्टियों के बीच यह आरोप-प्रत्यारोप अब तेज होता जा रहा है, जिससे चुनावी माहौल और गर्म हो गया है.
मैं यमुना में डुबकी लगा के बताऊंगा: अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि यमुना को साफ करेंगे, मैं खुद डुबकी लगाऊंगा. लेकिन उनका ये वादा भी झूठा साबित हुआ. मेरी सभा यमुना के घाट पर है. भाजपा की सरकार बना दो, दो साल के बाद जो छठ पूजा होगी, मैं यमुना जी में डुबकी लगा के बताऊंगा. केजरीवाल जी ने सारे पूर्वांचल और उत्तराखंड वासियों से छल किया है. केजरीवाल सिर्फ झूठ पे झूठ बोलते जा रहे हैं, लेकिन केजरीवाल जी सुन लो. आपकी झूठ की आयु अब खत्म हो गई है. 8 फरवरी को अब दिल्ली से AAP-दा जाने वाली है.
अमित शाह ने कहा कि अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान इन्होंने (केजरीवाल) गरज-गरज कर कहा था कि हम राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन इन्होंने पार्टी बनाई. इन्होंने कहा था, शीला दीक्षित जी को भ्रष्टाचार के लिए जेल में डालेंगे, लेकिन सीटें कम पड़ी तो इन्होंने कांग्रेस से समर्थन लेकर मुख्यमंत्री बन गए. इन्होंने कहा कि हम गाड़ी नहीं लेंगे, लेकिन गाड़ी ली, इन्होंने कहा कि सिक्योरिटी नहीं लेंगे, लेकिन सिक्योरिटी ली. इन्होंने कहा कि बंगला नहीं लेंगे, लेकिन इन्होंने अपने लिए 52 करोड़ रुपए का शीश महल बना लिया.
राहुल गांधी का BJP-AAP पर हमला
राहुल गांधी ने कहा कि BJP-RSS के लोग भाई को भाई से, एक धर्म को दूसरे धर्म से और एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाते हैं. इनका लक्ष्य आपका पैसा आपसे छीनकर हिंदुस्तान के अरबपतियों को देना है. नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान के चंद अमीर लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है. मोदी को जब भी मौका मिलता है वो अडानी-अंबानी जैसे लोगों का कर्ज माफ करते हैं.
उन्होंने केजरीवाल अपर निशाना साधते हुए कहा कि जब केजरीवाल आए थे तो कहते थे साफ राजनीति करूंगा, भ्रष्टाचार खत्म कर दूंगा, मैं यमुना को साफ करूंगा, प्रदूषण खत्म कर दूंगा और यमुना जी का पानी पिऊंगा. लेकिन आज पूरी दिल्ली जानती है कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने सबसे बड़ा शराब घोटाला किया है. इसलिए मैं आज केजरीवाल से कहता हूं कि आप यमुना जी का पानी छोड़िए, दिल्ली का पानी पी कर दिखा दीजिए.
जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते नेता: प्रियंका
प्रियंका गांधी ने कहा कि जो राजनीति एक-दूसरे को लड़ाती है, वह सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए काम करती है और BJP की हमेशा यही राजनीति रही है. नरेंद्र मोदी अपने भाषण में हमेशा दूसरों की आलोचना करते हैं. कहते हैं कि- जवाहर लाल नेहरू जी के कारण देश खाई में जा रहा है. दूसरी तरफ केजरीवाल कहते हैं कि हम नरेंद्र मोदी की वजह से काम नहीं कर पा रहे हैं. मैंने अपने जीवन में इनके जैसे कायर नेता नहीं देखे- जो किसी चीज की जिम्मेदारी लेना नहीं जानते.
बीजेपी के गुंडों ने विधायक को किया घायल: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आप लोग 5 फ़रवरी को झाड़ू का बटन दबाओगे तो आपके घर पर लक्ष्मी जी की कृपा बरसेगी. आपको कम से कम ₹30,000 की बचत होगी। सरकार बनने के बाद हर महिला को हर महीने ₹2100 अलग से मिलेंगे. आज बीजेपी के गुंडों ने हमारे रिठाला से विधायक महिंदर गोयल जी पर हमला करके घायल कर दिया. BJP ने कोई काम नहीं किया, इन्होंने गुंडागर्दी मचा रखी है. ये सब अमित शाह करवा रहा है. इतनी ज़ोर से झाड़ू का बटन दबाना कि करंट अमित शाह तक पहुंचे. अगर गलती से कमल का बटन दबा दिया तो BJP आपकी ज़िंदगी नरक बना देगी.