VIDEO: दिल्ली NCR में आंधी के साथ तेज बारिश, मौमस हुआ ठंडा-ठंडा Cool Cool
Weather Update: शनिवार दोपहर तक गर्मी से परेशान दिल्ली-NCR वालों को राहत की सांस मिली जब आसमान में अचानक काले बादल छा गए और तेज़ आंधी के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. तापमान में गिरावट आई, सड़कें पानी से भीग गईं और मौसम ने 'ठंडा-ठंडा, कूल-कूल' वाला मूड बना दिया.

Weather Update: गर्मी की तपिश झेल रहे दिल्ली एनसीआर में शनिवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट बदल ली और आंधी के साथ तेज बारिश ने लोगों को राहत दी. भयानक गर्मी के बाद दिल्ली एनसीआर के लोगों को थोड़ा सा ठंडा- ठंडा और कूल- कूल कूल होगा. इस अचानक हुए मौसम के बदलाव से लोग खुश भी हुए और कुछ जगहों पर ट्रैफिक व पेड़ गिरने की खबरें भी सामने आईं.
दिल्ली NCR की मौसम की बात करें तो सुबह से लेकर दोपहर करीब 3 बजे तक तेज धूप थी लेकिन अचानक फिर तेज बारिश और भयानक आंधी तूफान आ गया जिसके बाद बाहर सभी लोग घरों के अंदर घुस गए, हालांकि फिलहाल मौसम साफ हो चुका है. इतना ही नहीं बीते दिन शाम को दिल्ली NCR के कई इलाकों में तेज हवा की खबर सामने आई थी.
18 मई को कैसा रहेगा मौसम
एक ओर जहां उत्तर भारत के राज्यों में भीषण गर्मी और लू ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, वहीं दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश और तूफानी हवाओं का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कल यानी 18 मई के लिए ताज़ा अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक, उत्तर भारत में भीषण गर्मी और लू जारी रहेगी जबकि दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में मूसलाधार बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. पश्चिम और मध्य भारत के कुछ इलाकों में भी बादल गरजने और बारिश की संभावना जताई गई है.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली-एनसीआर में 18 मई को गर्म और शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है, लेकिन कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी राहत दे सकती है. अधिकतम तापमान 37 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. नमी के कारण उमस और गर्मी का असर ज्यादा महसूस होगा.
मौसम विभाग की सलाह
- तेज धूप से बचें, बाहर निकलते वक्त छाया में रहें
- हल्के, सूती और ढीले कपड़े पहनें
- पानी और तरल पदार्थों का सेवन बढ़ाएं