Begin typing your search...

Ground Report: वजीरपुर विधानसभा में दावों की पोल खोल रहे स्थानीय लोग, विधायक ने कहा- टफ है फाइट

विधायक ने बताया कि पिछले 10 सालों में मैं ऐसा विधायक रहा जो हर शिकायत पर घर घर पहुंचा हूं. मैं साइकिल से भी लोगों के यहां गया हूं. पीडब्ल्यूडी की सड़क पर एक भी गड्ढा नहीं दिखेगा. पानी-सीवर की दिक्कत तो है ही, इसपर हम लगातार काम कर रहे हैं. गांव की गलियां और सड़कें बनवा रहा हूं. वजीरपुर में बहुत कम दिक्कत है. किसी का नुकसान नहीं किया है.

Ground Report: वजीरपुर विधानसभा में दावों की पोल खोल रहे स्थानीय लोग, विधायक ने कहा- टफ है फाइट
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 20 Dec 2024 7:01 AM IST

दिल्ली विधानसभा से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र पड़ता है. सिविल लाइन से सटा होने के कारण यह पॉश एरिया में आता है. इस विधानसभा क्षेत्र में वजीरपुर गांव भी पड़ता है जहां पर थोड़ी समस्या देखी गई. यहां के विधायक आम आदमी पार्टी से राजेश गुप्ता हैं. यहां के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति असमान है, जिससे लोग पानी के संकट का सामना करते हैं. मानसून के दौरान जलभराव की समस्या आम है, जिससे सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है.

स्टेट मिरर की टीम वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्राउंड रिपोर्ट करने गई. सबसे पहले विधायक राजेश गुप्ता से मुलाकात हुई तो उन्होंने वजीरपुर गांव में मौजूद दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में स्थित विधायक कार्यालय में आने को कहा. वहां गए तो उसके सामने ही सड़क किनारे लोहार बस्ती थी. लोहार बस्ती जाकर हालचाल पूछा तो उन्होंने अपना दुखड़ा सुनाया. उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि झुग्गी को मकान में बदल देंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

बीजेपी बनवाएगी मकान

सुनील लोहार बताते हैं कि हम यहां लगभग 65-70 साल से रह रहे हैं. झुग्गीवासी ने अरविंद केजरीवाल पर भरोसा करके जितवाया था लेकिन उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए. उन्होंने दिल्ली बदलने की बात कही थी लेकिन अभी तक बदलाव नहीं हुआ. 10 सालों पर हमें मकान नहीं मिला. इस बार बीजेपी ने जहां झुग्गी वहीं मकान का नारा दिया है. मुझे उम्मीद है कि बीजेपी सरकार इसपर खड़ी उतरेगी. राजेश गुप्ता या रागिनी नायक को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों में से किसी का चांस नहीं है.

पूरी दिल्ली की स्थिति बेकार

राजेश गोयल बताते हैं कि इस बार बीजेपी की सरकार आने वाली है. छोटा तबका भी कहता है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सड़ा दी. राजेश गुप्ता के कामकाज पर उन्होंने कहा कि राजेश गुप्ता ने काम किया. पूरी दिल्ली में स्थिति बिगड़ी है. ओवरऑल काम नहीं हुआ है. कांग्रेस प्रत्याशी रागिनी नायक को लेकर उन्होंने कहा कि उनके पति भी त्रिनगर से खड़े हुए थे. वह डिबेट में बैठेंगे लेकिन यहां नहीं आएंगे.

बीजेपी ने ही ‘आप’ को किया था पैदा

82 साल के बुजुर्ग बताते हैं कि किसी भी पार्टी का चुनाव करते वक़्त तीन चीजों का ध्यान रखना चाहिए. पहला उसका अतीत क्या है. दूसरा उन्होंने कार्यकाल में क्या काम किया और तीसरा उनका भविष्य को लेकर क्या क्या योजना है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी में कोई भेदभाव नहीं करता. बीजेपी ने ही कांग्रेस को हारने के लिए आम आदमी पार्टी को पैदा किया था.

जनप्रतिनिधि ने क्या कहा?

पिछले 10 सालों में मैं ऐसा विधायक रहा जो हर शिकायत पर घर घर पहुंचा हूं. मैं साइकिल से भी लोगों के यहां गया हूं. पीडब्ल्यूडी की सड़क पर एक भी गड्ढा नहीं दिखेगा. पानी-सीवर की दिक्कत तो है ही, इसपर हम लगातार काम कर रहे हैं. गांव की गलियां और सड़कें बनवा रहा हूं. वजीरपुर में बहुत कम दिक्कत है. किसी का नुकसान नहीं किया है.

कौन हैं राजेश गुप्ता?

राजेश गुप्ता थियेटर आर्टिस्ट रह चुके हैं और अपने सपने को पूरा करने के लिए अमेरिका स्थित फिल्म अकेडमी में चले गए थे. जब देश में अन्ना का आंदोलन शुरू हुआ तो उन्होंने आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई. जब अरविंद केजरीवाल ने आप का गठन किया तो उन्हें वर्ष 2015 के चुनाव में प्रत्याशी बनाया था. तब से अभी तक वही विधायक हैं.

क्या है राजनीतिक समीकरण?

वजीरपुर विधानसभा सीट दिल्ली के नॉर्थ दिल्ली जिले में आती है. 2020 में वजीरपुर में कुल 52.64 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2020 में आम आदमी पार्टी से राजेश गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी के डॉ. महेंद्र नागपाल को 11690 वोटों के मार्जिन से हराया था. यहां कुल मतदाता 1,79,520 हैं. इस बार आम आदमी पार्टी ने राजेश गुप्ता और कांग्रेस ने रागिनी नायक को मैदान में उतारा है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख