Begin typing your search...

जरायम की दुनिया का बड़ा नाम रोमिल वोहरा एनकाउंटर में ढेर, काला राणा-नोनी राणा गैंग से था लिंक, पढ़ें क्राइम कुंडली

Delhi Encounter News: दिल्ली और हरियाणा में खाकी वर्दी के लिए आतंक के पर्याय बने 20 साल के कुख्यात शूटर रोमिल वोहरा को राष्ट्रीय राजधानी की पुलिस ने भाटी माइंस इलाके में मंगलवार को ढेर कर दिया. रोमिल के एनकाउंटर के बाद हरियाणा पुलिस ने राहत की सांस ली है. ऐसा इसलिए कि उसने 8 महीने के अंदर में चार हत्याकांड को अंजाम देकर खाकी वर्दी के इकबाल को ध्वस्त कर दिया था.

जरायम की दुनिया का बड़ा नाम रोमिल वोहरा एनकाउंटर में ढेर, काला राणा-नोनी राणा गैंग से था लिंक, पढ़ें क्राइम कुंडली
X

Who is Gangster Romil Vohra? दिल्ली-हरियाणा सीमा पर स्थित भाटी माइंस इलाके में मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जरायम की दुनिया में आतंक के रूप में स्थापित शूटर रोमिल वोहरा का हमेशा के लिए अंत कर दिया. दिल्ली पुलिस ने उसे एक एनकाउंटर में ऊपर वाले के पास पहुंचा दिया. रोमिल वोहरा के एनकाउंटर के बाद से दिल्ली और हरियाणा पुलिस ने राहत की सांस ली है. 20 साल की उम्र का यह युवक खौफ का इस कदर पर्याय बन चुका था कि खाकी वर्दी वाले भी उससे डरने लगे थे.

एनकाउंटर के दौरान दोनों साइड से हुई गोलीबारी में STF के 2 जवान भी घायल हुए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली पुलिस और अंबाला STF के DSP अमन कुमार ने एनकाउंटर की पुष्टि की है.

मुखबिर से मिली शूटर की सूचना, भाटी माइंस में पुलिस ने कर दिया ढेर

24 जून 2025 की सुबह मुखबिर से रोमिल वोहरा के बारे में दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी. हालांकि, हरियाणा पुलिस उसे पहले से ही तलाश रही थी, लेकिन हरियाणा की अंबाला एसटीएफ कुछ पाती उससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने रोहिल को भाटी माइंस इलाके में जाल बिछाकर घेर लिया. इतना ही नहीं, दिल्ली पुलिस क्रिमिनल रोमिल वोहरा को रुकने के लिए कहा.

दो लाख के इनामी रोमिल वोहरा ने रुकने के बजाए फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में रोमिल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मुठभेड़ में STF के दो जवान एसआई प्रवीण और एसआई रोहन भी घायल हुए हैं. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस टीम के दो सदस्य एसआई प्रवीण और एसआई एनकाउंटर के दौरान घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

शराब कारोबारी शांतनु की हत्या का मास्टरमाइंड

दिल्ली गुरुग्राम के भाटी माइंस इलाके में हुई मुठभेड़ में वांछित अपराधी रोमिल वोहरा ने हाल ही में यमुनानगर (हरियाणा) में शराब कारोबारी शांतनु की हत्या की थी. इसके अलावे भी उस पर कई अन्य मामले भी दर्ज हैं.

रोमिल वोहरा पर यमुनानगर के तिहरे हत्याकांड और कुरुक्षेत्र में शांतनु हत्याकांड जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देने के आरोप लगे थे. वह लंबे समय से पुलिस के रडार पर था. कई आपराधिक मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. शांतनु का शराब का कारोबार 12 जिलों में फैला हुआ था और उसकी हत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी थी. इसके अलावा, रोमिल पर यमुनानगर में पिछले साल एक ही घटना में चार लोगों की हत्या का भी आरोप था.

आईलेट्स सेंटर संचालक से मांगी थी 1 करोड़ की फिरौती

कुख्यात शूटर रोमिल वोहरा ने 15 मई को यमुनानगर में व्यासपुर स्थित एक आईलेट्स सेंटर पर ताबड़तोड़ 15 फायर की घटना को अंजाम दिया था. यहां से वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने साथी के साथ मोहाली पहुंचा और रात को वहां म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के घर के बाहर फायर किए. इसके अलावा, शाहाबाद में अप्रैल में आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग हुई थी. इसमें भी रोमिल का नाम आया था. वारदात में आईलेट्स सेंटर पर रिसेप्शनिस्ट के पिता भूषण सेठी के पेट में गोली लगी थी. भूषण सेठी बेटी को खाना देने आए थे. रंगदारी के लिए सेंटर पर फायरिंग की थी. फायरिंग के बाद आरोपी पर्ची फेंककर भागे थे. संचालक से 1 करोड़ रुपए मांगे थे.

अपराध के राजकुमार की 'क्राइम कुंडली'

1. रोमिल वोहरा का नाम दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में शुमार था. खासकर हरियाणा का हिस्ट्रीशीटर और गैंगवार की दुनिया का वह बड़ा नाम था.

2. यमुनानगर में हुए तिहरे हत्याकांड और कुरुक्षेत्र के शांतनु मर्डर केस में उसकी संलिप्तता के पुख्ता सबूत पुलिस के पास थे.

3. इसके अलावा, वह हत्या, डकैती, लूट, मारपीट और फिरौती जैसे कई संगीन अपराधों में शामिल था.

4. हरियाणा पुलिस ने गैंगस्टर रोमिल वोहरा के सिर पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

5. रोमिल वोहरा ने छोटी सी उम्र में बड़े-बड़े अपराध किए. वह यमुनानगर के कांसापुर रोड स्थित अशोक विहार कॉलोनी का रहने वाला था.

6. हरियाणा पुलिस के मुताबिक उसने 8 महीने के अंदर ही 4 मर्डर किए थे. रोमिल की उम्र केवल 20 साल थी.

7. रोमिल BA की पढ़ाई पूरा कर चुका था.

8. रोमिल काला राणा-नोनी राणा गिरोह से जुड़ा था, जो हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में अपराध की कई घटनाओं में शामिल रहा है.

9. रोमिल दिसंबर 2024 यमुनानगर के खेड़ी लक्खा सिंह में हुए तिहरे हत्याकांड में शामिल था. यहां उसने बीजेपी नेता नरेंद्र राणा के चचेरे भाई वीरेंद्र राणा और उन्हेडी के निवासी शराब ठेकेदार अर्जुन राणा और उत्तर प्रदेश के शामली के गांव मखमूलपुर के रहने वाले पंकज मलिक की हत्या की थी.

10. 13 जून की रात करीब 8 बजे कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में मीना मार्केट में शराब कारोबारी शांतनु पर फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी. इसमें भी रोमिल शामिल था.

11. रोमिल वोहरा कुख्यात काला राणा-नोनी राणा गिरोह का सक्रिय शूटर है. हाल ही में कुरुक्षेत्र जिले के शांतनु हत्याकांड और यमुनानगर जिले के तिहरे हत्याकांड में शामिल होने के बाद वह कुख्यात हो गया था। रोमिल दिल्ली में आर्म्स एक्ट के एक मामले में भी वांछित है.

अगला लेख