दिल्ली में गलत तरीके से चला रहे थे बाइक, टोकने पर चार नाबालिगों ने चाकू घोंपकर की दो लोगों की हत्या
दिल्ली पुलिस को एक फोन आया कि जेजे कॉलोनी के जी-ब्लॉक में सड़क पर दो लोग घायल पड़े हुए हैं. उसके शरीर से खून बह रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में से एक की उम्र 20 साल और दूसरे की उम्र 17 साल थी.

दिल्ली के बवाना में मामूली विवाद को लेकर दो लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि, जांच के बाद पता चला है कि गलत तरीके से बाइक चला रहे थे, इसे लेकर ही विवाद हुआ था. हत्या करने वाले चारों आरोपी नाबालिग हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली की एनआईए पुलिस को एक फोन आया कि जेजे कॉलोनी के जी-ब्लॉक में सड़क पर दो लोग घायल पड़े हुए हैं. उसके शरीर से खून बह रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में से एक की उम्र 20 साल और दूसरे की उम्र 17 साल थी.
बढ़ई का काम करते थे दोनों मृतक
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान इरशाद और फैजाना के रूप में हुई है. दोनों अपने परिवार के साथ बवाना जेजे कालोनी में रहते थे. दोनों बवाना औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ई का काम करने आते थे. शाम को जब दोनों घर जा रहे थे तभी दो बाइक पर सवार चार लड़के गलत तरीके से बाइक चला रहे थे. दोनों ने चारों से ठीक से बाइक चलाने को कहा. इस पर आरोपी लड़ने लगे और दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए.
13 से 16 साल के बीच है चारों की उम्र
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. चारों से पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए लड़कों की में से दो की उम्र 16 साल, एक की उम्र 15 साल और एक की उम्र 13 साल है. फ़िलहाल हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस जल्द ही मामला का खुलासा कर देगी.