CM आतिशी की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, Z कैटेगरी सिक्योरिटी सकता है फैसला, जानिए क्या है वजह
दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री के लिए चुनी गईं आतिशी को Z कैटेगरी की सुरक्षा दे सकती है. अरविंद केजरीवाल को सीएम पद पर रहते हुए जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. इसलिए अब क्योंकि आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी तो उन्हें भी यह सुरक्षा मिल सकती है.

Delhi CM Atishi News: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने वाली आम आदमी पार्टी मंत्री आतिश को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के अनुसार एक अधिकारी के जानकारी दी है कि दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री के लिए चुनी गईं आतिशी को Z कैटेगरी की सुरक्षा दे सकती है.अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
पीटीआई के अनुसार वर्तमान में अरविंद केजरीवाल को सीएम पद पर रहते हुए जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. इसलिए अब क्योंकि आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी तो उन्हें भी यह सुरक्षा मिल सकती है.जानकारी के अनुसार इस सुरक्षा के तहत करीब 40 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा दी जाती है.
जल्द आएगा फैसला
अधिकारी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में आप नेता और नई सीएम बनने वाली आतिशी को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलनी है या नहीं इस पर फैसला आएगा. प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री जेड श्रेणी की सुरक्षा कवर के हकदार हैं आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस सुरक्षा में शिफ्टों में 22 कर्मियों की ड्यूटी लगाती है.
आतिशी के नाम पर बनी सहमति
दिल्ली में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों की बैठक हुई. इस दौरान दिल्ली के नई मुख्यमंत्री नाम के लिए अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा. फिर सभी पार्टी के सभी विधायकों ने इस पर सहमति स्वीकार की और आतिशी के नाम का ऐलान किया गया.
आतिशी का बयान
दिल्ली के नई मुख्यमंत्री पद के लिए आतिशी के नाम का ऐलान हुआ. इसके बाद उन्होंने मीडिया ये बातचीत के दौरान कहा, मैं आग्रह करती हूं कि कोई मुझे बधाई न दें. मैं अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया करती हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया.
क्या है जेड श्रेणी सिक्योरिटी
जेड सिक्योरिटी में संबंधित व्यक्ति की सुरक्षा के लिए हमेशा 6 से 6 NSG कमांडो और पुलिस कर्मियों समेत 22 जवान तैनात रहते हैं. ये सुरक्षा दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के जवानों द्वारा दी जाती है. देश में कई नेताओं के पास Z श्रेणी की सुरक्षा है. उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट बीजेपी के षड्यंत्रों को समझ गई. कोर्ट का फैसला भाजपा के मुंह पर तमाचा है.