Begin typing your search...

HOD ने मुझे प्रोफेसर के रूम में जाने को कहा... DU की छात्रा का वीडियो वायरल, लोगों ने पूछा- क्या प्रशासन आरोपों पर कार्रवाई करेगा

DU Student Chitra Rajput Viral Video: दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा चित्रा राजपूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने HOD और प्रोफेसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा का कहना है कि उसे प्रोफेसर के कमरे में जाने का दबाव बनाया गया और विरोध करने पर धमकियां दी गईं. वीडियो सामने आने के बाद DU प्रशासन की भूमिका और निष्पक्ष जांच को लेकर सवाल उठने लगे हैं. मामले ने विश्वविद्यालय की छवि और आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली पर भी बहस छेड़ दी है.

HOD ने मुझे प्रोफेसर के रूम में जाने को कहा... DU की छात्रा का वीडियो वायरल, लोगों ने पूछा- क्या प्रशासन आरोपों पर कार्रवाई करेगा
X
( Image Source:  x.com/VishnukrSonkar )

DU Student Chitra Rajput Viral Video: दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिससे बवाल मच गया है. वीडियो में छात्रा ने आरोप लगाया है कि विभागाध्यक्ष यानी HOD उसे प्रोफेसर के कमरे में जाने को कहते हैं. छात्रा यह भी कहती हुई नजर आ रही है कि वह किसी प्रोफेसर के कमरे में नहीं जाएगी और न ही भीख मांगेंगी. हालांकि, State Mirror Hindi छात्रा के दावे की पुष्टि नहीं करता. छात्रा का नाम चित्रा राजपूत बताया जा रहा है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

वीडियो में चित्रा कहती हुई नजर आ रही हैं- गुंडों के द्वारा यह यूनिवर्सिटी चलाई जा रही है. यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बच्चों को नंबर देते हैं कि आप उनके रूम में कितनी देर जाकर बैठेंगे. इस बेसिस पर आपको नंबर मिलेगा. आज भी HOD मुझे कह रहा था कि जिस प्रोफेसर के खिलाफ तुमने वीडियो बनाई है, उसके रूम में जाओ और उससे बात करो.

'मैं भीख नहीं मांगूंगी'

चित्रा राजपूत ने कहा, मैंने HOD से कहा कि मैं उस प्रोफेसर के रूम में नहीं जाऊंगी. मैं इस यूनिवर्सिटी के अंदर अपने बलबूते, अपने टैलेंट और अपनी मेहनत के दम पर एडमिशन लिया है. मैं किसी प्रोफेसर के रूम में नहीं जाऊंगी. मैं भीख नहीं मांगूंगी.

'हम लोग तुम्हारा बहुत कुछ बिगाड़ सकते हैं'

एक वीडियो में चित्रा ने कहा- कुछ दिन पहले मैंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर डाली थी... एक प्रोफेसर के खिलाफ... आज HOD मुझे अपने रूम में बुलाते हैं और कहते हैं कि वे सारे रील्स, जो तुमने प्रोफेसर के खिलाफ बनाए हैं, वो सब डिलीट कर दो. तुम इस यूनिवर्सिटी का एक छोटा सा हिस्सा हो. हम लोग तुम्हारा बहुत कुछ बिगाड़ सकते हैं.

'सारे बच्चे 40-40 नंबर के लिए बिक गए'

चित्रा राजपूत ने कहा- ये प्रोफेसर्स हैं, जो ऐसी धमकी अपने स्टूडेंट्स को देते हैं. इस तरह के प्रोफेसर हैं... डीयू के अंदर... इसीलिए इन लोगों ने मुझे मेरा एडमिट कार्ड नहीं दिया था... और क्लास के बच्चे इतने महान हैं कि कल 7-8 बच्चे गए हैं और एचओडी के सामने गवाही देकर आए हैं... कि जो हमारे प्रोफेसर तो ठीक है, गलती चित्रा की है.. बिक गए सारे बच्चे 40-40 के इंटरनल असेसमेंट के लिए...

'DU का जो स्टेटस था, जो रिस्पेक्ट थी, वो खत्म हो चुकी है'

चित्रा ने कहा, जो लोग आज यह वीडियो देख रहे हैं उन्हें मैं कहना चाहूंगी कि सोसाइटी के अंदर DU का जो स्टेटस था, जो रिस्पेक्ट थी, वो खत्म हो चुकी है. गुंडों के द्वारा यह यूनिवर्सिटी चलाई जा रही है. यह DU की रियलिटी हैं. मैं किसी भी रील्स को नहीं डिलीट करूंगी.

लोगों ने पूछा- क्या DU आरोपों पर कार्रवाई करेगा

चित्रा राजपूत के वीडियो को X पर कई लोगों ने शेयर किया है. एक यूजर ने पूछा है कि क्या DU प्रशासन निष्पक्ष जांच करेगा. क्या आरोपों पर कार्रवाई होगी. दूसरे यूजर ने कहा- अगर इस बहन के साथ कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन होगा.

DELHI NEWS
अगला लेख