5000 करोड़ का ड्रग स्कैम! कांग्रेस से जुड़े हैं आरोपी के तार, बीजेपी ने किया पलटवार
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार पूछताछ में तुषार गोयल ने कांग्रेस को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उसने कहा कि वह 2022 तक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के आरटीआई सेल का अध्यक्ष है. आरोपी की कई कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो भी शेयर की हैं. कांग्रेस ने कहा कि हम दिल्ली पुलिस से आग्रह करते हैं कि वह कथित मामले में गिरफ्तार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.

Who Is Tushar Goyal: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग का भंडाफोड़ किया. इस पूरे ड्रगकांड का मास्टरमाइंड तुषार गोयल को बताया गया है. सूत्रों के अनुसार तुषार का संबंध कांग्रेस पार्टी से है. उसने कांग्रेस के आईटी सेल में पद संभालने की बात को स्वीकार किया है.
भाजपा ने भी कांग्रेस को इस मामले में घसीटा है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ड्रग रैकेट में शामिल है. उसने कांग्रेस के पूछा कि क्या 5 अक्टूबर को हरियाणा चुनाव में पैसा लगाने के लिए लाए गए थे.
कांग्रेस से है संबंध
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार पूछताछ में तुषार गोयल ने कांग्रेस को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उसने कहा कि वह 2022 तक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के आरटीआई सेल का अध्यक्ष है. आरोपी की कई कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो भी शेयर की हैं.
बीजेपी ने किया पलटवार
भाजपा ने गुरुवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह 5000 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले का मुख्य आरोपी कांग्रेस पार्टी का सदस्य है. बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि तुषार गोयल उर्फ डिक्की को कांग्रेस पार्टी में काम करता था. उसके नियुक्ति पत्र में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का उल्लेख है. उन्होंने कहा कि 'ये बात साफ हो रही है कि राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान में अभी तक नफरत का सामान तो दिख रहा था, लेकिन अब नशे का सामान भी मिल रहा है.'
क्या बोली कांग्रेस पार्टी
बीजेपी के द्वारा लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा झूठ फैला रही है, हमने गोयल को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण 17 अक्टूबर, 2022 को पार्टी से निकाल दिया था. गोयल किसी भी तरह से कांग्रेस से जुड़ा हुआ नहीं है. कांग्रेस ने कहा कि हम दिल्ली पुलिस से आग्रह करते हैं कि वह कथित मामले में गिरफ्तार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.