मंत्रिमंडल के साथ चुनावी खेला! इस नए चेहरे की क्यों हो रही है चर्चा? आतिशी के साथ ले सकते हैं शपथ
आतिशी शनिवार 21 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. माना जा रहा है कि आतिशी मंत्रिमंडल के अलग-अलग वर्ग के नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक नए मंत्रिमंडल में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन कैबिनेट मंत्री की शपथ ले सकते हैं.

Delhi New CM Atishi: अरविंद केजरीवाल के बाद अब आम आदमी पार्टी नेता आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री होंगी. आतिशी शनिवार 21 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. इस बीच नए मंत्रिमंडल में किस-किस जगह मिलने वाली है, इसको लेकर राजनीति गलियारे में चर्चाएं तेज हो गई हैं.
आम आदमी पार्टी ने हाल ही में कहा था कि विधानसभा चुनाव के बाद जब हमारी सरकार बनेगी तो नए मंत्रिमंडल में हम सभी वर्गों को मौका देंगे. अब माना जा रहा है कि आतिशी मंत्रिमंडल के अलग-अलग वर्ग के नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इस बीच कुछ नाम लिस्ट में सबसे आगे देखने को मिल रहे हैं.
मंत्रिमंडल में शामिल होंगे ये नेता
सूत्रों के मुताबिक नए मंत्रिमंडल में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन कैबिनेट मंत्री की शपथ ले सकते हैं. बता दें कि मुकेश अहलावत भी मंत्री बन सकते हैं और वह पार्टी का नया चेहरा हैं.
कौन है नया मुकेश अहलावत
अहलावत मुकेश सुल्तानपुर माजरा से आप विधायक हैं. वह एक बिजनेसमैन हैं. साल 2020 में पहली बार AAP के टिकट पर सुल्तानपुर माजरा सीट से चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी. मुकेश को उत्तर पश्चिमी दिल्ली से पार्टी का अहम दलित चेहरा माना जाता है. उन्होंने 2020 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राम चंदर चावड़िया को हराया था. आप नेता को 74,573 वोट मिले थे.
क्यों चुने गए मुकेश अहलावत?
दिल्ली सरकार के पहले मंत्रिमंडल में कोई भी दलित चेहरा नहीं था. लेकिन इस बार मुकेश अहलावत को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. इसका कारण यह है कि राजेंद्र पाल गौतम के एक बयान से विवाद होने पर उन्हें पद से इस्तीफा दे दिया था.
कुलदीप कुमार और विशेष रवि के नाम पर चर्चा
जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल में दलित चेहरे के रूप में कुलदीप कुमार का नाम शामिल हो सकता है. वह कोंडली से विधायक हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान कुलदीप पूर्वी दिल्ली से आप के उम्मीदवार थे. वहीं करोल बाग से विधायक विशेष रवि के नाम पर भी चर्चा हो रही है.
केजरीवाल की जगह आतिशी बनेगीं सीएम
अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अब उनकी जगह आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी शराब घोटाला में केजरीवाल को जमानत दे दी. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जब तक दिल्ली की जनता उन्हें ईमानदार नहीं मानती वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. इसलिए आप विधायक की बैठकों में सीएम फेस के लिए आतिशी के नाम पर सहमति बनी.