दिल्ली में 40 स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी... लाखों रुपये की कर दी मांग
दिल्ली के स्कूलों को आए दिन धमकी भरे ई-मेल मिल रहे हैं. स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी न जाने कब से आ रही है. हाल में एक बार फिर से दिल्ली के 2 मेन स्कूलों समेत 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. साथ ही उन्होंने पैसों की भी मांग की है. बार- बार बम की धमकियों का सामना करने की वजह से लोगों में डर बैठ गया है.

दिल्ली में 8 दिसंबर 2024 की रात, राजधानी के 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिससे हड़कंप मच गया. इस धमकी के बाद दिल्ली के दो मेन स्कूलों – डीपीएस आरके पुरम और जीडी गोयनका पश्चिम विहार को खासतौर पर निशाना बनाया गया. धमकी भरा ईमेल भेजे जाने के बाद, स्कूल प्रशासन ने तुरंत बच्चों को वापस भेज दिया और पुलिस एवं फायर डिपार्टमेंट को मामले की जानकारी दी. इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली के स्कूलों में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बम धमाके की धमकी के बाद, सुबह लगभग 7 बजे दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को जानकारी दी गई. स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए , स्कूल प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की और सभी बच्चों को इमरजेंसी के वजह से घर वापस भेज दिया. फायर डिपार्टमेंट और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कूल परिसरों की तलाशी ली. हालांकि, अभी तक किसी प्रकार का विस्फोटक नहीं हुआ है, लेकिन जांच जारी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी भरा ईमेल किसने भेजा और इसके पीछे किसका हाथ है.
ईमेल के माध्यम से भेजी गई धमकी
8 दिसंबर की रात को दिल्ली के कई स्कूलों को करीब 11:38 बजे एक धमकी भरा ईमेल मिला. मेल में लिखा था कि इन स्कूलों के कैंपस में बम लगाए गए हैं, और अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा. इसके अलावा, मेल भेजने वाले ने धमकी के बदले में 30,000 डॉलर (करीबन 25 लाख रुपये) की रकम की मांग की. इस धमकी के बाद, दिल्ली पुलिस ने तेजी से जांच शुरू कर दी है और धमकी भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए आईपी एड्रेस की जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी.
इस घटना से पहले की धमकियां
दिल्ली के स्कूलों को पिछले कुछ समय में कई बम धमकियों का सामना करना पड़ा है, जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है. करीब एक महीने पहले भी दिल्ली और हैदराबाद के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे, जिनमें दावा किया गया था कि स्कूल परिसर में बम रखे गए हैं.
तमिलनाडु के एक सीआरपीएफ स्कूल को भी 21 अक्टूबर को धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके बाद देशभर के अन्य संबद्ध स्कूलों को भी अलर्ट भेजा गया था.