Begin typing your search...

दिल्ली में पायलट की गंदी हरकत, अश्लील वीडियो बनाते पकड़ा गया, पर्सनल सैटिसफैक्शन के लिए करता था काम

दिल्ली में एक निजी एयरलाइन का पायलट उस समय पुलिस के शिकंजे में आ गया जब उसकी गंदी करतूत का खुलासा हुआ. आरोप है कि पायलट महिलाओं के अश्लील वीडियो एक स्पाई कैमरे से बनाता था, जिसे उसने लाइटर के रूप में छिपा रखा था.

दिल्ली में पायलट की गंदी हरकत, अश्लील वीडियो बनाते पकड़ा गया, पर्सनल सैटिसफैक्शन के लिए करता था काम
X
( Image Source:  Canva )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 5 Sept 2025 2:01 PM IST

दिल्ली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक प्राइवेट एयरलाइन का पायलट, जो आमतौर पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होता है, ज़मीन पर महिलाओं की निजता के साथ छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा गया. वह छुप-छुपाकर महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाता था.

पुलिस को पायलट के पास से एक स्पाई कैमरा भी मिला, जो देखने में सामान्य लाइटर जैसा था. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पायलट को गिरफ्तार कर लिया है.

शनी बाज़ार से शुरू हुआ शक

30 अगस्त की रात करीब 10:20 बजे किशनगढ़ गांव के शनी बाज़ार में टहल रही एक महिला की नज़र अचानक एक अजनबी शख्स पर पड़ी. वह बार-बार लाइटर जैसी दिखने वाली किसी चीज़ को उसकी तरफ तान रहा था. पहले तो महिला को हैरानी हुई, लेकिन गौर से देखने पर शक गहराया. मानो वह चोरी-छिपे उसका आपत्तिजनक वीडियो बना रहा हो. स्थिति समझते ही महिला ने हिम्मत दिखाई और तुरंत पुलिस को शिकायत दर्ज कराई

जांच और गिरफ्तारी

शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और संदिग्ध की तस्वीर इलाके में फैलाई गई. कुछ ही समय में आरोपी की पहचान हो गई. आरोपी मोहित प्रियदर्शी निकला, जो एक पायलट है. मोहित उत्तर प्रदेश के आगरा के सिविल लाइन्स इलाके में रहता है. पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया और उसके पास से वही लाइटर के रूप में छुपा स्पाई कैमरा बरामद कर लिया.

पर्सनल सैटिसफैक्शन के लिए बनाता था वीडियो

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मोहित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि वह शादीशुदा नहीं है और इस तरह के वीडियो सिर्फ अपनी “पर्सनल सैटिसफैक्शन” के लिए बनाता था. फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 77 और 78 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

सवाल

यह मामला सिर्फ़ एक अपराध नहीं, बल्कि उस भरोसे पर चोट है जो लोग पायलट जैसे जिम्मेदार पेशे से जुड़े इंसान पर करते हैं. सवाल यह है कि जब सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाला व्यक्ति इस स्तर तक गिर सकता है, तो महिलाओं की सुरक्षा आखिर किसके भरोसे है?

DELHI NEWS
अगला लेख