Begin typing your search...

Delhi: प्रशांत विहार ब्‍लास्‍ट को लेकर अब तक क्‍या-क्‍या मिले अपडेट? फिर चर्चा में सफेद पाउडर

Delhi PVR Explosion: दिल्ली के प्रशांत बिहार इलाके में ब्लास्‍ट से दहशत फैल गई है. स्‍थानीय लोगों ने धमाके की आवाज सुनने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी है. चौंकाने वाली बाद ये है कि इसी इलाके में एक महीने पहले CRPF स्कूल के पास विस्फोट हुआ था.

Delhi: प्रशांत विहार ब्‍लास्‍ट को लेकर अब तक क्‍या-क्‍या मिले अपडेट? फिर चर्चा में सफेद पाउडर
X
Delhi PVR Explosion
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 28 Nov 2024 3:35 PM IST

Delhi PVR Explosion: नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के प्रशांत विहार (Prashant Vihar) इलाके में PVR मल्टीप्लेक्स के पास धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है. ये धमाका आज सुबह करीब 11.48 बजे हुआ. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके मौके पर की स्पेशल सेल की एक टीम पहुंची.

PVR मल्टीप्लेक्स के पास धमाके वाले इलाके में पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. यह घटना प्रशांत विहार में CRPF स्कूल के पास हुए विस्फोट के एक महीने बाद हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना एक पार्क की बाउंड्री वॉल के पास हुई, साथ ही पुलिस इलाके में बिखरे पड़े सफेद पाउडर की जांच कर रही है. यही पाउडर एक महीने पहले CRPF स्कूल ब्लास्ट में भी मिला था.

हाई अलर्ट पर दिल्ली

दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि गुरुवार को प्रशांत विहार से सुबह 11.48 बजे धमाके की सूचना मिली थी. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं, जहां बाद में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और बम निरोधक दस्ते की टीमें भी पहुंच गईं. वहीं विस्फोट के मद्देनजर पुलिस ने शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया .

पुलिस ने की इलाके की घेराबंदी

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और बताया कि पास में खड़े तिपहिया वाहन के चालक को मामूली चोटें आई हैं. बम निरोधक दल और डॉग स्क्वॉयड भी घटनास्थल पर पहुंच गया है.

एक महीने पहले हुआ था धमाका

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हालांकि. यह धमाका स्कूल में हुए धमाके जैसा ही है, लेकिन अभी इसका संबंध जोड़ना जल्दबाजी होगी. सूत्र ने कहा, 'यह बहुत कम तीव्रता वाला धमाका था जो मिठाई की दुकान के सामने हुआ. हम अभी दोनों को जोड़ नहीं सकते.'

अगला लेख