Begin typing your search...

दिल्ली मेट्रो की केबल चुराने वाले गैंग का भंडाफोड़, जानें CCTV की निगरानी में कैसे करते थे चोरी?

Delhi Metro Stealing Copper Cables: दिल्ली पुलिस ने मेट्रो की केबल की चोरी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मेट्रो की केबल चोरी होने की वजह से इसके संचालन में भी देरी होती है. डीएमआरसी ने बताया कि पिछले साल जून से केबल चोरी के 89 मामले सामने आए हैं, जिससे सिग्नलिंग केबल, ट्रैक्शन केबल और इलेक्ट्रिकल केबल समेत मेट्रो का अहम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रभावित हुआ है.

दिल्ली मेट्रो की केबल चुराने वाले गैंग का भंडाफोड़, जानें CCTV की निगरानी में कैसे करते थे चोरी?
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 16 March 2025 11:16 AM

Delhi Metro Stealing Copper Cables: दिल्ली में चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. चोरों ने दिल्ली मेट्रो को भी नहीं छोड़ा है, वहां पर भी चोरी की जा रही है. पिछले कुछ समय से मेट्रो की केबल चोरी होने के कई मामले सामने आए थे. अब शनिवार को पुलिस ने मेट्रो की कॉपर केबल चुराने वाली गैंग का फंडाफोड़ा है.

दिल्ली पुलिस ने मेट्रो की केबल की चोरी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आजादपुर मेट्रो, नेहरू प्लेस मेट्रो, शास्त्री पार्क और ओखला विहार में सात केबल चोरी की घटना में शामिल थे. इसकी वजह से मेट्रो सेवा पर असर पड़ता है और संचालन देरी से होता है. रोजाना सफर करने वाले लाखों लोगों को परेशानी होती है.

दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन

इस मामले में दिल्ली पुलिस को शिकायत मिली थी. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मामले की जांच के आधार पर शहर भर में मेट्रो ट्रैक से कॉपर केबल चोरी की एक टीम में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि ये सभी दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में चोरी के कई अन्य मामलों में भी शामिल थे और सबूत हासिल करने के लिए जांच जारी है. पुलिस उपायुक्त (मेट्रो) हरेश्वर स्वामी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद करीमुल्ला (24), मोहम्मद अनस (21), मोहम्मद जुनैद (25), मोहम्मद आलम उर्फ ​​रबी आलम (25) और सूरज सिंह (25) के रूप में हुई है. स्वामी ने कहा, चोर मेट्रो पटरियों तक पहुंचने के लिए मलबे के ढेर का इस्तेमाल कर रहे थे, कीमती तांबे के केबल चुराने के लिए कांटेदार तार काट रहे थे.

मेट्रो के संचालन में देरी

मेट्रो की केबल चोरी होने की वजह से इसके संचालन में भी देरी होती है. फरवरी 2024 में शुरू हुई चोरी की घटनाओं के कारण देरी और अस्थायी शटडाउन हुआ है. गुरुवार को रेड लाइन पर परेशानी हुई. जब चोरी हुई सिग्नलिंग केबल के कारण छह घंटे की देरी हुई. वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कॉपर केबल चोरी के बारे में कई रिपोर्ट दर्ज कराई हैं, जिनमें फरवरी के पहले दो सप्ताह में मूलचंद और लाजपत नगर स्टेशनों पर चोरी हुई.

DMRC का बयान

डीएमआरसी ने बताया कि पिछले साल जून से केबल चोरी के 89 मामले सामने आए हैं, जिससे सिग्नलिंग केबल, ट्रैक्शन केबल और इलेक्ट्रिकल केबल समेत मेट्रो का अहम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रभावित हुआ है. अनुज दयाल ने कहा, 'हम केबल चोरी की जांच में दिल्ली पुलिस से सहयोग की अपेक्षा करते हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि दिल्ली के यात्रियों को कोई असुविधा न हो.' अधिकारियों ने कालिंदी कुंज के शरम विहार और जेजे कॉलोनी में करीमुल्ला, अनस और जुनैद को गिरफ्तार किया और 22 मीटर चोरी की गई तांबे की केबल बरामद की.

पूछताछ में पता चला कि आलम और सिंह मास्टरमाइंड थे और पश्चिम बंगाल भाग गए थे. स्वामी ने कहा, एक टीम को कोलकाता भेजा गया, जहां स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से चोरी की गई केबल के छह और मीटर और 5,000 रुपये नकद बरामद किए गए. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार संदिग्धों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

India News
अगला लेख