दिल्ली-NCR में बंद हुए AC-कूलर! सुबह हल्की धुंध और शाम को होने लगा गुलाबी ठंड का एहसास, पढ़िए आज का अपडेट
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में कई जगह हल्की धुंध देखने को मिली. 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक हर सुबह कोहरा रहने की संभावना है. बहुत से इलाकों में सुबह के समय ठंड और कोहरे की संभावना है. अभी तक तो रातें ठंडी हो रही थीं, लेकिन अब सुबह में भी ठिठुरन महसूस होने लगी है.

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में सुबह अब हल्की धुंध के साथ हो रही है. 6 बजे भी अंधेरा छाया रहता है. सुबह और शाम के समय हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है. यानी गुलाबी ठंड का आगमन हो गया है. पिछले कुछ समय से गर्मी से लोग परेशान थे, चिलचिलाती धूप घर से बाहर निकलने में भी दस बार सोचने को मजबूर करती, लेकिन अब मौसम करवट लेने वाला है.
पहाड़ी राज्यों में भी बर्फबारी हो रही है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इसका असर देखने को मिला. वहीं मैदानी इलाकों में भी अब घरों में एसी-कूलर बंद हो रहे हैं. मौसम विभाग ने बुधवार 15 अक्टूबर के लिए भी अपडेट जारी किया है. असम, मेघालय, राजस्थान समेत कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
दिल्ली में बढ़ने लगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में कई जगह हल्की धुंध देखने को मिली. 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक हर सुबह कोहरा रहने की संभावना है. इसके बाद दिन में भी इसका असर दिख सकता है और इस दौरान तापमान में गिरावट आ सकती है. आज दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और न्यूनतम 19°C और अधिकतम तापमान लगभग 33°C के बीच रहने की संभावना है. वहीं 20 अक्टूबर से दिल्ली-एनसीआर के बहुत से इलाकों में सुबह के समय ठंड और कोहरे की संभावना है. अभी तक तो रातें ठंडी हो रही थीं, लेकिन अब सुबह में भी ठिठुरन महसूस होने लगी है.
दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण की समस्या भी होने लगती है. हर साल दीवाली के समय वायु की गुणवत्ता में गिरावट देखने को मिलती है. इसे देखते हुए अभी से ग्रैप लागू कर दिया गया है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (DPCC) की रिपोर्ट में कहा गया कि राजधानी में आखिरी बार 11 जुलाई को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया था, लेकिन जैसे ही मौसम बदला और सर्दी शुरू हुई, प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ने लगा है.
यूपी-बिहार का मौसम
उत्तर प्रदेश में मॉनसून लगभग पूरी तरह विदा हो चुका है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य को ग्रीन जोन में रखा है. आज कहीं बारिश की संभावना नहीं है. तापमान अब धीरे-धीरे नीचे जा सकता है, जिससे सुबह-शाम ठंड महसूस होने लगेगी.
बिहार में भी आज मौसम सामान्य रहने की संभावना है. पटना समेत सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है. यानी आज बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. हालांकि वहां भी तापमान में गिरावट आ सकती है.
उत्तराखंड का हाल
उत्तराखंड में पिछले हफ्ते बर्फबारी हुई. राज्य के पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. सुबह-शाम लोग अब गरम कपड़े पहनने लगे हैं. आज बारिश नहीं होगी और आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. देहरादून में अधिकतम तापमान लगभग 26 °C और न्यूनतम 17 °C रहने का अनुमान है.