Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में तबाही की तस्वीरें: आंधी-तूफान ने गिराए पेड़, पुल टूटा, सड़कें जाम, 7 लोगों की गई जान | VIDEO

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को तेज तूफान और बारिश हुई, जिससे मौैसम सुहाना हुआ. लेकिन इससे कई जगहों पर नुकसान हुआ है, पेड़ गिर गए और पुल तक गिरने की जानकारी मिली. मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली-NCR में तबाही की तस्वीरें: आंधी-तूफान ने गिराए पेड़, पुल टूटा, सड़कें जाम, 7 लोगों की गई जान | VIDEO
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 22 May 2025 9:09 AM IST

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे थे, लेकिन बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली. शाम 6 बजे के बाद राजधानी में आंधी-तूफान शुरू हुआ और तेज हवाएं के साथ भारी बारिश हुई. तूफान की वजह से पेड़ गिर गए और सड़कों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

दिल्ली में एक दिन के तूफान ने तस्वीर बदल दी. इस दौरान सात लोगों की मौत हो गई है. हालांकि मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने गुरुवार 22 मई के लिए भी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है. वहीं सोशल मीडिया पर कल शाम के तूफान की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं.

नेहरू विहार-मुखर्जी रोड

दिल्ली में बीती शाम से गरज के साथ आंधी-तूफान आया. कई इलाकों में बारिश हुई जलभराव भी देखने को मिला. वहीं नॉर्थ डिस्टिक तिमारपुर थाना क्षेत्र में नेहरू विहार-मुखर्जी के पास एक पुल की रेलिंग टूटकर नाले में गिर गई.

लोधी रोड फ्लाईओवर

लोधी रोड के पास बिजली का हाई बीम पोल आंधी में गिर गया, जिससे दिव्यांग व्यक्ति की मृत्यु हो गई. पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है.

हजरत निजामुद्दीन के पास गिरा पेड़

दिल्ली में तेज हवा के साथ भारी बारिश के कारण हजरत निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन के पास एक पेड़ गिर गया, जिससे दो वाहन प्रभावित हुए.

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-145 मेट्रो स्टेशन के सामने तेज हवा के साथ हुई भारी बारिश के बाद नोएडा-एक खंभा गिर गया.

एटा में पेड़ गिरा

उत्तर प्रदेश के एटा में तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण एक पेड़ और एक खंभा गिर गया, जिससे एक वाहन प्रभावित हुआ.

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एसीआर में 24 मई तक गरज के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है. 25 से 27 मई तक दिन के समय बादल छाए रहेंगे. आज राजधानी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है. यानी अगले दो-चार दिन तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. बुधवार की बारिश से सड़कें प्रभावित हुई हैं और आज भारी जाम देखने को मिल रहा है.

मौसम
अगला लेख