Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में खुशनुमा हुआ मौसम, आसमान में छाए काले घने बादल, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

Delhi-NCR Weather: दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा सचल सकती है. पूरे एनसीआर में मौसम ऐसी ही रहने वाला है.

दिल्ली-NCR में खुशनुमा हुआ मौसम, आसमान में छाए काले घने बादल, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
X
( Image Source:  ani )

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी तेज धूप तो कभी बारिश और आंधी का सिलसिला जारी है. दो दिनों से चल रही धूल भरी आंधी के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में ऐसा ही मौसम बना हुआ है. ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

मौसम विभाग के मुताबिक, देश के ज्यादातर हिस्सों में धूप और बारिश की स्थिति बनी हुई है. मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी और लू की मार झेलनी पड़ रही है. वहीं दिल्ली में प्रदूषण इतना बढ़ गया कि ग्रैप-1 लागू कर दिया गया है. अगले कुछ दिन राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई इलाकों में लू चल सकती है.

दिल्ली में बारिश के आसार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है. तेज हवाएं चल रही है और हल्की बूंदाबांदी भी हुई. शनिवार 17 मई की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. आईएमडी ने आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि आज भी धूल भरी आंधी का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा सचल सकती है. पूरे एनसीआर में मौसम ऐसी ही रहने वाला है.

खराब हुई दिल्ली की हवा

दिल्ली में पिछले तीन दिनों दिनों से धूल भरी आंधी चल रही है, इससे हवा गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार की सुबह 7 बजे औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स 305 पर रिकॉर्ड हुआ. ये हवा की बहुत खराब स्थिति है. आज की बात करें तो इंडिया गेट और कर्तव्य पक्ष पर सुबह AQI 177 था. हवा की स्थिति को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप लागू कर दिया गया है.

यूपी-राजस्थान का मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, बिहार समेत अन्य राज्यों में अगले 3 दिन हीट वेव चल सकती है, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लोगों को तो पहले से लू का सामना करना पड़ रहा है. वहीं उत्तराखंड, बिहार, तेलंगाना, एमपी, दक्षिण कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.

मौसम
अगला लेख