Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में सुस्त पड़ा मानसून! गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Delhi NCR Weather: आज दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अगले दिनों तक मॉनसून का कुछ स्थिर रूप नजर आने की उम्मीद बनी हुई है, लेकिन फिलहाल मानसून धीमा है और बारिश हल्की-मध्यम स्तर तक सीमित रहने की संभावना है.

दिल्ली-NCR में सुस्त पड़ा मानसून! गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 28 July 2025 6:40 AM IST

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले सप्ताह उमस भरी गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी थीं. रविवार, 27 जुलाई को दिन भर चिलचिलाती गर्मी रही जबकि मौसम विभाग ने बारिश की उम्मीद जताई थी, पर उसका असर नजर नहीं आया. राजधानी में मानसून की रफ्तार सुस्त पड़ गई. इस बीच ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी मौके-मौके पर बारिश जारी रही, लेकिन दिल्ली में मौसम अभी स्थिर नहीं हुआ.

देश के पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक झमाझम बारिश हो रही है. लेकिन दिल्ली में मानसून सुस्त पड़ गया. मौसम विभाग ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है. सोमवार, 28 जुलाई को दिल्ली‑एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिससे उमस से कुछ राहत मिल सकती है.

दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर वालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है. सोमवार 28 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि मूसलाधार बारिश फिलहाल देखने को नहीं मिलेगी. 2 अगस्त तक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद व ग्रेटर नोएडा में रुक-रुक तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और 34 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

आज दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. लक्ष्मी नगर, पीतमपुरा, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग समेत कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अगले दिनों तक मॉनसून का कुछ स्थिर रूप नजर आने की उम्मीद बनी हुई है, लेकिन फिलहाल मानसून धीमा है और बारिश हल्की-मध्यम स्तर तक सीमित रहने की संभावना है.

अन्य राज्यों का हाल

यूपी में सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, खेरी, झांसी, जालौन, हमीरपुर, कानपुर देहात, बुलंदशहर, संभल मेरठ और हापुर समेत कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं बिहार में राजधानी पटना, नालंदा, बेगूसराय, सिवान, सारण और मधेपुरा में आज मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है. इसलिए घर से निकलते समय छाता साथ लेकर ही निकलें. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, झारखंड और गुजरात समेत कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है.

मौसम
अगला लेख