Begin typing your search...

दिल्ली-NCR समेत 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक जारी किया अपडेट

Delhi-NCR Weather: मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र के कुछ जिलों के अलावा गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा एवं आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है. दिल्ली-एनसीआर मंगलवार को भारी बारिश की वजह से अलर्ट जारी किया गया. मौसम विभाग ने बुधवार को महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा एवं आंध्र प्रदेश, दिल्ली समेत बिहार के कई हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली-NCR समेत 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक जारी किया अपडेट
X
( Image Source:  ani )

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में लोग गर्मी की मार झेल रहे थे, लेकिन मंगलवार (30 सितंबर) को मौसम ने अचानक करवट ली. दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा समेत कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग ने बुधवार 1 अक्टूबर को भी बारिश की संभावना जताई है.

आईएमडी के मुताबिक, अरब सागर के खंभात की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आज कई राज्यों में देखने को मिल सकता है. महाराष्ट्र के कुछ जिलों के अलावा गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा एवं आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है.

दिल्ली का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन मूसलाधार बारिश हुई. 2-3 घंटे की बारिश ने राजधानी को जलमग्न कर दिया. मेट्रो स्टेशन से लेकर सड़कें तालाब बन गईं. बारिश से लोगों को घंटों जाम में फंसना भी पड़ा. आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर मंगलवार को भारी बारिश की वजह से अलर्ट जारी किया गया था. विभाग ने बुधवार को भी बारिश की संभावना जताई है.

5 राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार को महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा एवं आंध्र प्रदेश, दिल्ली समेत बिहार के कई हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि अक्टूबर की शुरुआत में मानसून विदा हो गया हो, लेकिन कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ तेज बारिश और तेज हवाओं की संभावना बनी हुई है.

दक्षिण भारत की तटीय जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि पूर्वोत्तर और पूर्वी भागों में आंधी-तूफान की चेतावनी है. सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों के लिए मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी-बिहार का मौसम

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में सोमवार को शुरू हुई बारिश मंगलवार को प्रदेश के मध्य और पश्चिमी हिस्सों तक फैल गई. इस दौरान बिजली गिरने से 22 लोगों की जान चली गई. इनमें से सबसे ज्यादा 14 मौतें कानपुर एवं आस-पास के जिलों में हुई हैं. वहीं प्रयागराज, श्रावस्ती, हाथरस, अलीगढ़, बांदा, मथुरा और फिरोजाबाद में भी वज्रपात की घटनाओं में लोगों की मृत्यु हुई है. आज भी बारिश होने का अनुमान है.

बिहार में अभी लोग बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं. बिहार के कई हिस्सों में 7 अक्टूबर तक झमाझम बारिश की संभावना है. आज भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में हल्की बारिश का अनुमान है, जबकि सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार के लिए मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम
अगला लेख