जहरीली होती जा रही दिल्ली-NCR की हवा! सुबह-सुबह AQI पहुंचा 400 के पार, हल्की ठंड का एहसास और दक्षिण में बारिश का अलर्ट
Delhi-NCR Weather: दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा खतरनाक होती जा रही है. राजधानी में सुबह 5 बजे AQI 400 के पार रिकॉर्ड हुआ. CPCB के अनुसार शहर औसतन 351 पर सांस ले रहा था और कुछ हिस्सों में यह सीधे ‘बहुत-खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में स्मॉग के साथ बढ़ रहा है.

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है. लोग जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं. इस बार जमकर पटाखे जलाएं गए, जिसका असर अगले ही दिन देखने को मिला. दिल्ली में कई जगहों पर मंगलवार को AQI 900 के पार रिकॉर्ड किया गया. बुधवार 22 अक्टूबर की सुबह भी दमघोंटू हवा के साथ हुई.
राजधानी में सुबह 5 बजे AQI 400 के पार रिकॉर्ड हुआ. धीरे-धीरे यह लेवल बढ़ता जाएगा. एक और उत्तर भारत में धुंध और हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं दक्षिण भारत में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. आज भी कई हिस्सों में अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली का मौसम अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार, हिमालयी क्षेत्र में 21 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव नजर आ रहा है, जिससे कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. हरियाणा में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली‑एनसीआर में 23 से 26 अक्टूबर तक सुबह के वक्त घनी धुंध और हल्का कोहरा रहने की संभावना है.
26 अक्टूबर तक तापमान लगभग अधिकतम 30-31 °C और न्यूनतम 18-19 °C के आसपास रहने का अनुमान है. इसके अलावा महीने के अंत तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम में कुछ बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. ठंड बढ़ सकती है.
दिल्ली का गिरता AQI
दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा खतरनाक होती जा रही है. आतिशबाजियों के बाद धुंध पूरे शहर में फैल गई. हवा इतनी जहरीली हो गई कि AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) कई इलाकों में 400 के पार पहुंच गया. CPCB के अनुसार शहर औसतन 351 पर सांस ले रहा था और कुछ हिस्सों में यह सीधे ‘बहुत-खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में स्मॉग के साथ बढ़ रहा है.
इस समय दिल्ली‑एनसीआर में मौसम कुछ इस तरह चल रहा है कि बिना मास्क घर से बाहर निकलना सही नहीं रहेगा. सुबह के समय घना कोहरा छाया है, जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हुई. वहीं हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश अन्य हिस्सों में हल्की ठंड का एहसास होने लगा है.
दक्षिण में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 22 अक्टूबर को तमिलनाडु और केरल में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. पुडुचेरी, दक्षिणी एवं तटीय कर्नाटक, रायलसीमा और तटीय आंध्रप्रदेश में बिजली गिरने और तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. तमिलनाडु के अभ्यारण्य चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, कुड्डालोर और मयिलादुथुराई में रविवार को सबसे अधिक खतरा बताया गया है. इन स्कूलों-कॉलेजों में बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.