Begin typing your search...

Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, 4.4 रही तीव्रता; हरियाणा के झज्‍जर में था केंद्र

Delhi-NCR Earthquake News: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से लोग सहम उठे. भूकंप करीब 10 सेकेंड तक महसूस किया गया. आज सुबह 9:04 बजे रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया.

Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, 4.4 रही तीव्रता; हरियाणा के झज्‍जर में था केंद्र
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 10 July 2025 10:28 AM IST

Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से लोग सहम उठे. भूकंप करीब 10 सेकेंड तक महसूस किया गया, जिससे कई जगहों पर लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. जानकारी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 रही.

फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं है. भूकंप का केंद्र और तीव्रता को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है. भूकंप के झटके उत्तर भारत के कई राज्यों-हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश में भी महसूस किए गए. हरियाणा के झज्जर में आज सुबह 9:04 बजे रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया.

भूकंप से डरे लोग

दिल्ली में जब सुबह भूकंप आया तो कुछ दफ्तर में काम कर रहे थे. वहीं कुछ लोग ऑफिस के लिए मेट्रो और बस में सफर कर रहे थे. अचानक भूकंप आने से एकदम से हल्ला हो गया. करीब 10 सेकंड तक भूकंप के झटके महससू हुए. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद तक में धरती कांपी. अभी तक किसी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.

भूकंप का केंद्र धरती के अंदर 4 किलोमीटर था. सोशल मीडिया पर लोग अपने अनुभव को शेयर कर रहे हैं. वह बता रहे हैं कि भूकंप के दौरान उनके घर या ऑफिस में क्या हुआ था. दिल्ली-एनसीआर में बीते दिन झमाझम बारिश हुई और लोगों को गर्मी से राहत मिली. बारिश के बाद ही भूकंप आने की घटना ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

भूकंप का लोगों का रिएक्श

दिल्ली में एक व्यक्ति ने कहा, मैंने भूकंप के झटके महसूस किए. यह थोड़ा डरावना था. ऐसा होने पर हमें सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए.

दूसरे व्यक्ति ने कहा, हमने झटके महसूस किए. यह वाकई डरावना था, मेरी गाड़ी हिल गई. यह वाकई बहुत तेज़ था.

ANI से झज्जर में एक व्यक्ति ने कहा, मैं अपने कार्यालय में काम कर रहा था कि अचानक कंप्यूटर सिस्टम और पंखे हिलने लगे. यह बहुत डरावना था. हम भागकर बाहर निकले. भूकंप का केंद्र झज्जर में है. इसलिए हमें एक आफ्टरशॉक की आशंका है. मैंने पहले कभी ऐसा भूकंप महसूस नहीं किया था.

असम में आया था भूकंप

दो दिन पहले असम में भूकंप आया था. कार्बी आंगलोंग जिले में मंगलवार को सुबह 4.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. इस दौरान किसी को नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन लोग डरकर अपने घरों से बाहर खुले मैदान में चले गए. भूकंप की गहराई 25 किलोमीटर थी. इसके अलावा सोमवार को भी अंडमान सागर में 4.5 की तीव्रता से भूकंप आया था. मानसून में बारिश के साथ-साथ भूकंप जैसा प्राकृतिक आपदाएं भी देखने को मिलती है.

DELHI NEWS
अगला लेख