Begin typing your search...

नियम तोड़ने से रोका तो चालक ने बोनट पर लटकाकर दौड़ाया, एक ट्रैफिक कर्मी हुआ घायल; देखें Video

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक कार चालक ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने की कोशिश की. इस दौरान उसने ट्रैफिक कर्मियों को कार के बोनट पर बैठाकर कई मीटर की दूरी तक घसीटा. इसका एक वीडियो सामने आया है. वगीं बताया गया कि इस हादसे में एक कर्मी घायल भी हो चुका है. जो इस समय दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है.

नियम तोड़ने से रोका तो चालक ने बोनट पर लटकाकर दौड़ाया, एक ट्रैफिक कर्मी हुआ घायल; देखें Video
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 3 Nov 2024 3:11 PM

राजधानी दिल्ली और उसकी सुगम व्यवस्था का ख्याल रखने का जिम्मा फिलहाल आम आदमी पार्टी के पास है. लेकिन इस बीच कानून को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कार चालक दो ट्रैफिक कर्मियों की जान को खतरे में डालते हुए बोनट पर बैठा कर कई दूर तक घसीटता है. इतना ही नहीं ऐसा करते हुए वह भाग निकलने में भी कामियाब हो जाता है. यह मामला #वसंत कुंज इलाके में रेड लाइट का बताया जा रहा है.

दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कार चालक ट्रैफिक कर्मियों को कार के बोनट पर घसीटने की कोशिश करता है. काफी देर तक ऐसा करता है. लेकिन वहां से भाग निकलने में भी कामयाब हो जाता है.

कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल

वीडियो में देखा गया कि कार चालक को दो ट्रैफिक पुलिस कर्मी रोकने का प्रयास करते हैं. लेकिन रुकने को तैयार नहीं होता. इसके लिए नया पैतरा निकालता है और उन्हें बोनट पर टांगते हुए कई दूर तक घसीटता दिखाई देता नजर आ रहा है. इस दौरान का किसी व्यक्ति ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है. साथ ही इसे पोस्ट किया.

किसलिए भागने की कोशिश कर रहा था चालक?

फिलहाल इस बात की जानकारी आधिकारीक तौर पर सामने नहीं आई है कि आखिर कार चालक मौके से किस कारण भागने का प्रयास कर रहा था. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि व्यक्ति ने कानून तोड़ने की कोशिश की होगी. जिसपर ट्रैफिक कर्मियों ने उसे पूछताछ और चेकिंग के लिए रोका होगा. लेकिन रुकने के लिए तैयार नहीं था. लगातार अपनी कार को भगाने की कोशिश करता है.

घायल हुआ कर्मी?

वीडियो में देखा गया कि कार चालक पुलिस कर्मियों को टक्कर मारकर बोनट पर लटकाता तो है. लेकिन इस दौरान एक कर्मी नीचे गिर जाता है. जिसके कारण उसे काफी चोटें भी आती हैं . वहीं इस दौरान दूसरा ट्रैफिक कर्मी उसे रोकने का प्रयास करता है. लेकिन उसे भी टक्कर मारकर भागने में कार चालक कामियाब होता है. वहीं ट्रैफिक कर्मियों की शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ अटेंप्ट टू मर्डर के और एक लोक सेवक को उसके कर्तव्य में बाधा डालने के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कार की पहचान जय भगवान वसंत कुंज निवासी के रूप में की गई है.

अगला लेख