Begin typing your search...

दिल्ली में भरभरा कर गिरा मकान, 1 की मौत और 12 घायल, किया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

दिल्ली के करोल बाग इलाके के बापा नगर में बुधवार 18 सितंबर को अचानक मकान गिर गया. इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 12 लोग घायल हो गए हैं.

दिल्ली में भरभरा कर गिरा मकान, 1 की मौत और 12 घायल, किया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
X
Credit- @chetnapant1998 &
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 18 Sept 2024 3:48 PM IST

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. राजधानी के करोल बाग इलाके के बापा नगर में बुधवार 18 सितंबर को अचानक मकान गिर गया. इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 12 लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के अफसरों मौके पर पहुंचे.

जानकारी के अनुसार मकान गिरने से कुछ लोग मलबे के नीचे दब गए. जिन्हे बाहर निकालने के लिए पुलिस रेस्क्यू किया जा रहा है. इस हादसे पर उप-मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुमेश कुमार दुआ ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमने 7 लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया है. हमारी टीम ने बहुत अच्छा काम किया है और जल्द ही पूरे मलबे को हटा लिया जाएगा.

पुलिस का बयान

करोल बाग में मकान गिरने की घटना पर पुलिस ने बयान दिया है. एडिशनल DCP हुकमा राम ने कहा, "अभी तक 15 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, ऑपरेशन अभी जारी है. बताया जा रहा है कि एक और व्यक्ति के फंसे होने की आशंका है. एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. कानून के मुताबिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सीएम आतिशी ने जताया दुख

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने करोल बाग हादसे पर दुख जताया है. आतिशी ने कहा जिलाधिकारी को आदेश दिए गए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हर संभव मदद की जाए. हादसे में जिन लोगों को भी चोट लगी है उनका इलाज कराया जाए. सीएम ने कहा दिल्ली की जनता से अपील की है कि निर्माण से जुड़े किसी भी हादसे होने का आभास हो तो प्रशासन को जरूर बताएं.

सुबह हुआ हादसा

खबरों की मानें तो मकान गिरने की घटना सुबह करीब 9 बजे की है. डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन बताया यह इमारत करीब 25 वर्ग गज क्षेत्र की थी. बचाव अभियान समाप्त होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अगला लेख