यही रात अंतिम यही रात भारी: फैसले की घड़ी में चंद घंटे बाकी, बीजेपी या आप... किसकी होगी जीत?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के फैसले की घड़ी अब बेहद नजदीक आ चुकी है. बस कुछ ही घंटों में दिल्ली की राजनीतिक किस्मत तय हो जाएगी. यह सवाल हर किसी के जेहन में है कि दिल्ली की सत्ता पर बीजेपी और आप में से किसकी जीत होगी. चुनावी परिणामों के बाद यह साफ हो जाएगा कि दिल्ली में अगले पांच साल के लिए कौन सत्ताधारी होगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों का इंतजार अब महज एक दिन और बाकी है. 8 फरवरी 2025 को होने वाले चुनावी नतीजे यह तय करेंगे कि दिल्ली की सत्ता किसे मिलेगी और किसे हार का सामना करना पड़ेगा. यह चुनावी परिणाम दिल्ली की राजनीति के अगले दौर का रास्ता स्पष्ट करेंगे.
चुनाव परिणामों के इस बड़े दिन पर सभी की निगाहें इन परिणामों पर रहेंगी. दिल्ली के मतदाता ने किसे चुना, इसका फैसला अब बस कुछ घंटों का इंतजार और बाकी है. कल सुबह चुनाव आयोग द्वारा परिणाम घोषित किए जाएंगे, जो दिल्ली की राजनीतिक दिशा को प्रभावित करेंगे.
कब देख सकते हैं चुनावी नतीजे?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती कल 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. चुनाव आयोग और प्रशासन ने सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए हैं. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है. राजधानी के 19 स्थानों पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 70 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं.
कहां देखें चुनावी नतीजे?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.eci.gov.in पर देखे जा सकते हैं. यहां लाइव काउंटिंग भी उपलब्ध होगी और वेबसाइट पर सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सीट-वार विजेताओं और लाइव वोटों की गिनती दिखाई जाएगी. इसके अलावा आप स्टेट मिरर हिंदी की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.
दिल्ली की दिशा करेंगे तय
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम राज्य की राजनीतिक दिशा को तय करेंगे और यह भी स्पष्ट करेंगे कि दिल्ली के मतदाताओं ने किस पार्टी के नेतृत्व को स्वीकार किया है. बीजेपी और आप दोनों ने जोर-शोर से प्रचार अभियान चलाया है, और अब सभी की निगाहें कल के परिणामों पर टिकी हैं. कौन होगा इस चुनावी जंग का विजेता और किसे हार का सामना करना पड़ेगा, यह जानने के लिए सिर्फ कुछ घंटों का इंतजार बाकी है.
ACB ने केजरीवाल से किए सवाल
आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख़्त के आरोप के बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने जांच के आदेश दिए. ACB के अधिकारी अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे और उनसे आरोपों के बारे में सवाल किए. संजीव नासियार ने कहा कि यह स्थिति बेहद हैरान करने वाली थी क्योंकि ACB के अधिकारियों के पास कोई कागजात या आधिकारिक निर्देश नहीं थे. वे केवल फोन पर बात कर रहे थे और जब हमने उनसे जांच के लिए नोटिस मांगा, तो उनके पास कुछ भी नहीं था. इस दौरान ACB ने केजरीवाल से कई सवाल किए, जैसे कि X प्लेटफ़ॉर्म पर पोस्ट किसने जारी की, किन 16 उम्मीदवारों को रुपयों की पेशकश की गई और रुपयों की पेशकश के बारे में कोई ठोस सबूत देने के लिए कहा. साथ ही, ACB ने यह भी पूछा कि ऐसे आरोप फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए.





