Begin typing your search...

'चुनाव आयोग ने बार-बार अनुरोध करने के बावजूद फॉर्म 17C और...', केजरीवाल का बड़ा आरोप

दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाने हैं, लेकिन उससे पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आयोग ने बार-बार अनुरोध करने के बावजूद फॉर्म 17 सी और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डाले गए मतों की संख्या का डेटा अपलोड नहीं किया है.

चुनाव आयोग ने बार-बार अनुरोध करने के बावजूद फॉर्म 17C और..., केजरीवाल का बड़ा आरोप
X

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आयोग ने कई बार अनुरोध करने के बावजूद दिल्ली के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डाले गए मतों की संख्या का डेटा अपलोड नहीं किया है.

बता दें कि दिल्ली की 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान हुआ था. मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी, लेकिन उससे पहले सियासी पारा हाई बना हुआ है.

'हमने हर विधानसभा के सभी फॉर्म 17सी अपलोड कर दिए हैं'

केजरीवाल ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि चुनाव आयोग ने कई अनुरोधों के बावजूद फॉर्म 17सी और प्रत्येक विधानसभा में प्रत्येक बूथ पर डाले गए मतों की संख्या अपलोड करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने एक वेबसाइट transparentelections.in बनाई है, जहां हमने हर विधानसभा के सभी फॉर्म 17सी अपलोड कर दिए हैं. इस फॉर्म में प्रत्येक बूथ पर डाले गए मतों का पूरा विवरण है."

AAP संयोजक ने कहा कि दिन भर हम हर विधानसभा और हर बूथ का डेटा सारणीबद्ध प्रारूप में पेश करेंगे, ताकि हर मतदाता इस जानकारी तक पहुंच सके. यह कुछ ऐसा है जो चुनाव आयोग को पारदर्शिता के हित में करना चाहिए था, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं.

फॉर्म 17सी का जिक्र निर्वाचन नियम, 1961 (चुनाव नियम) में किया गया है. इसके दो भाग हैं - मतदान के दिन दर्ज किए गए कुल मतों की संख्या और अन्य विवरण... और प्रत्येक उम्मीदवार के लिए मतों की संख्या, जो चुनाव परिणामों को दर्ज करने में मदद करेगी.

बता दें कि AAP दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में है, लेकिन एग्जिट पोल्स में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया गया है. कई एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत हासिल करते हुए दिखाया गया है. वहीं, AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि पार्टी को 50 सीटें जीतने का भरोसा है. यह संख्या पिछले दिल्ली चुनाव में AAP द्वारा जीती गई सीटों की संख्या से कम है.

राहुल गांधी ने भी आयोग पर साधा निशाना

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र में जनसंख्या से ज्यादा मतदाता हैं. महाराष्ट्र चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं जितने लोग जोड़े गए हैं. जहां ये नए मतदाता जोड़े गए हैं, वहां बीजेपी का वोट बढ़ा है.

राहुल ने कहा कि हमने आयोग से महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी सेंट्रलाइज्ड और फाइनल लिस्ट की मांग की है, जिस पर लोक सभा और विधानसभा में वोटिंग हुई है... लेकिन हमें सेंट्रलाइज्ड लिस्ट नहीं मिलती है. आयोग हमें ये लिस्ट तुरंत दे सकता है, पर नहीं दे रहा है.

दिल्ली विधानसभा चुनावDELHI NEWS
अगला लेख