आतिशी पर फिर हमलावर हुए बिधूड़ी, बोले- गलियों में जाकर कह रहीं मुझे सीएम बना दो
रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोग खून के आंसू रोने को मजबूर हैं. गलियां और सड़कें जर्जर हालत में हैं, और लोगों को पीने के लिए साफ पानी तक उपलब्ध नहीं है. पानी गंदा और दूषित आता है, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र अब नर्क के समान हो गया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राजनीतिक दलों की तैयारियां तेज़ हो गई हैं. आम आदमी पार्टी (आप) अपनी उपलब्धियों को भुनाने में जुटी है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी जैसे मुद्दे प्रमुख हैं. अरविंद केजरीवाल ने जनता के बीच अपनी योजनाओं का प्रचार तेज़ कर दिया है.
बीजेपी पीएम मोदी की लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी शीशमहल और विकास के मुद्दे उठाकर आप सरकार पर निशाना साध रही है. कांग्रेस पार्टी, हालांकि पिछले चुनावों में कमजोर रही, लेकिन इस बार संगठन को मजबूत करने और पुराने वोट बैंक को वापस लाने की कोशिश कर रही है. इसी बीच नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. रमेश बिधूड़ी ने फिर से सीएम आतिशी पर निशाना साधा है.
मुझे सीएम बना दो: बिधूड़ी
कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोग खून के आंसू रोने को मजबूर हैं. गलियां और सड़कें जर्जर हालत में हैं, और लोगों को पीने के लिए साफ पानी तक उपलब्ध नहीं है. पानी गंदा और दूषित आता है, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र अब नर्क के समान हो गया है. बिधूड़ी ने कहा कि उन्होंने चार साल तक जनता को अपना चेहरा तक नहीं दिखाया, लेकिन अब चुनावी समय में लोगों के पास जाकर उनसे मुख्यमंत्री बनाने की अपील कर रही हैं.
दलित विरोधी हैं केजरीवाल: उदित राज
कांग्रेस नेता उदित राज ने अरविंद केजरीवाल पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की दलितों के प्रति सहानुभूति सिर्फ वोट पाने तक सीमित है. उदित राज ने आरोप लगाया कि 2013 में ठेके पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को स्थायी नौकरी देने का वादा केजरीवाल ने किया था, लेकिन वह वादा आज तक पूरा नहीं हुआ. इसके बजाय, निजीकरण के माध्यम से इन कर्मचारियों को घर बैठाने का काम किया गया.
डॉक्यूमेंट्री से डर क्यों रही बीजेपी: संजय सिंह
आम आदमी पार्टी की डॉक्यूमेंट्री 'अनब्रेकेबल' की स्क्रीनिंग पर कथित रोक के बाद संजय सिंह ने कहा, "हमें बताया गया कि स्क्रीनिंग के लिए अनुमति नहीं है. हमने स्पष्ट किया कि इसके लिए अनुमति की जरूरत नहीं, क्योंकि यह कोई चुनावी सभा या प्रचार कार्यक्रम नहीं है. इसके बाद कहा गया कि हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं, लेकिन हॉल नहीं खोला गया. बीजेपी इस डॉक्यूमेंट्री से डर क्यों रही है?