CM आतिशी के वार के बाद भड़के BJP सांसद मनोज तिवारी, बोले- सवाल पूछना हमला तो आगे भी होते रहेंगे
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच शनिवार को केजरीवाल के काफिले पर हमला हुआ. जिसे लेकर आप ने बीजेपी पर आरोप लगाया था. लेकिन इसी आरोप पर अब आम आदमी पार्टी सांसद मनोज तिवारी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर सवाल पूछना हमला है तो इस तरह के हमले होते रहेंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का शोर और भी तेज होता जा रहा है. लगातार एक दूसरे पर जुबानी वार का सिलसिला जारी है. दरअसल पूर्व सीएम केजरीवाल के काफिले पर शनिवार को हमला हुआ था. इस हमले पर आरोपों का सिलसिला शुरू हो गया है. लेकिन अब आप द्वारा लगाए गए आरोपों का बीजेपी ने जवाब दिया है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी से केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर सवाल पूछे गए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर सवाल पूछना हमला है तो इस तरह के हमले होते रहेंगे.
आपको बता दें कि केजरीवाल के काफिले पर शनिवार को पत्थर फेंके गए थे. इस पर आप पार्टी ने दावा करते हुए कहा कि इस हमले को भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने करवाया है.
केजरीवाल ने जनता पर कार चढ़ाने की कोशिश की
एक ओर आप पार्टी आरोप लगा रही है कि भाजना ने हमला करवाया है. दूसरी ओर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पर 10 सालों तक राज किया है. लेकिन अब वो जनता पर आक्रमक हो गए हैं. सांसद ने कहा कि जनता ने उनसे सवाल पूछे तो इसपर वो गुस्सा हो गए और जनता के सवालों का जवाब देने के बजाए उनपर कार चढ़ाने की कोशिश की. मनोज तिवारी ने आगे कहा कि दिल्ली की जनता आपसे सवाल पूछेगी जो उनका अधिकार है. अगर सवाल पूछना हमला है तो ऐसे हमले होते रहेंगे. लेकिन जनता आपको भागने नहीं देगी.
लिख के ले लो नहीं मिलेंगे वोट
वहीं भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने भी केजरीवाल पर वार किया. दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने दावा किया और कहा कि आप मुझसे लिखकर ले लीजिए कि इस बार के चुनाव में केजरीवाल 20 हजार वोटों से चुनाव हारने वाले हैं. इस दौरान उन्होंने कागज पर भी यही बात लिखकर के दिखाई थी. उन्होंने कहा कि एक महीने से वो बाहर नहीं निकले हैं. आज पूर्व मुख्यमंत्री की ऐसी हालत की उन्हें डोर टू डोर जाने की जरूरत पड़ रही है.
CM आतिशी ने किया था वार
वहीं शनिवार को केजरीवाल के काफिले पर हुए हमले पर आतिशी ने कहा था कि इस तस्वीर में दिखने वाले शख्स का भाजपा से नाता है. उन्होंने कहा कि वो बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं. यह वहीं है जो अक्सर प्रवेश वर्मा के साथ नजर आते हैं, और उनके पोस्टर में भी दिखाए देते हैं. राहुल उर्फ सैंकी एक हार्डकोर क्रिमिनल बैकग्राउंड का व्यक्ति है. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने ये हमला करवाया है.
देखें वीडियो