'दिल्ली ने ठाना, AAP-दा वालों को भगाना और भाजपा सरकार है बनाना...' द्वारका में दहाड़े पीएम मोदी
दिल्ली के द्वारका में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों ने ठाना है, आप-दा वालों को भगाना है और भाजपा सरकार बनाना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए, डबल इंजन की सरकार चाहिए.

PM Modi Dwarka Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 जनवरी को दिल्ली के द्वारका में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में मतदान होने में अब बस पांच दिन बचे हैं. ऐसे में दिल्ली ने ठान लिया है कि AAP-दा वालों को भगाना है, इस बार भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा अपना तो कोई घर नहीं है, लेकिन मेरा सपना है कि मैं हर गरीब को पक्का घर दूं, लेकिन यहां की AAP-दा सरकार पूरी ताकत से जुटी हुई है कि आपको पक्के घर न मिल पाएं.
AAP-दा सरकार ने केंद्र सरकार के बनाए हुए हजारों घर दिल्ली के गरीबों को नहीं सौंपे हैं. अपने लिए करोड़ों का शीश महल बनवाने वालों को गरीब का ये दर्द कभी समझ नहीं आएगा. गरीबों के घर के लिए यहां भाजपा सरकार बननी जरूरी है. उन्होंने कहा कि आप-दा वाले टीवी पर, अखबारों में, सड़कों के किनारे अपने चेहरे चमकाने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं, लेकिन आपकी गली, नाली, सीवर, सड़क और पाइपलाइन बनाने के लिए ये पैसा नहीं देते.
'11 साल में आप-दा ने सबके साथ सिर्फ लड़ाई झगड़ा ही किया है'
प्रधानमंत्री ने कहा, मैं गारंटी देता हूं दिल्ली के विकास में भाजपा सरकार कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगी. बीते 11 साल में आप-दा ने सबके साथ सिर्फ लड़ाई झगड़ा ही किया है. आप-दा वाले केंद्र सरकार से लड़ते हैं, हरियाणा-यूपी वालों से लड़ते हैं, केंद्र सरकार की योजनाएं लागू नहीं होने देते. दिल्ली में यही आप-दा वाले रहे तो दिल्ली विकास में पिछड़ती चली जाएगी और बर्बाद होती जाएगी.
'दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए'
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए. ताकि मिलजुकर दिल्ली की हर समस्या का समाधान हो. हमें मिलजुलकर लूट और झूठ की आप-दा से मुक्त कराना है. आप-दा वालों ने दिल्ली को अपनी राजनीति चमकाने का एटीएम बना दिया है. आप-दा वालों ने दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है, पैसा लूट लिया है और दिल्ली में घोटाले करके काले धन से देश के दूसरे राज्यों में राजनीति चमकाते हैं.
'दिल्ली की जनता की जेब में डाका डालते हैं आप-दा वाले'
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ने के लिए इन्हें पैसा चाहिए होता है तो ये दिल्ली की जनता की जेब में डाका डालना शुरू कर देते हैं. इसलिए दिल्ली की जनता को सावधान होने में देर नहीं करनी चाहिए. मैं एक बार फिर डंके की चोट पर कह रहा हूं कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही आप-दा के भ्रष्टाचार पर और कड़ा प्रहार होगा.
'आप-दा वाले किसी भी हद तक जा सकते हैं'
पीएम मोदी ने कहा कि हार के डर से बौखलाए आप-दा वाले किसी भी हद तक जा सकते हैं. आज दिल्ली में पानी की कमी, गंदा पानी, यमुना की सफाई ये बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका है. आप-दा के लोग जहां भी वोट मांगने जा रहे हैं, लोग इनसे पानी का हिसाब मांग रहे हैं. जनता का आक्रोश देखकर आप-दा वाले सफेद झूठ बोलने लग गए हैं. जब दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है तो ये हरियाणा को जिम्मेदार ठहराते हैं. यही नहीं, ये लोग हरियाणा के लोगों पर यमुना में जहर मिलाने का आरोप लगा रहे हैं. इतनी जहरीली राजनीति मैंने कभी नहीं देखी. आप-दा वालों को लाज शर्म कुछ भी नहीं है. मैं दिल्ली वालों से आग्रह करूंगा कि आप लोग सतर्क रहें. ये वोटिंग से पहले अपने झूठ को सही साबित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.
'यमुना का कायाकल्प करके दिखाएगी बीजेपी की सरकार'
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे गुजरात में लंबे समय तक मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करने का मौका मिला. साबरमती की दुर्दशा देखकर मेरा मन व्यथित हो जाता था. जनता का समर्थन मिला तो मुझे नदी को पुनर्जीवित करने का सौभाग्य मिला. हमने साबरमती के तट पर वर्ल्ड क्लास रिवर फ्रंट बना दिया. आज इसने अहमदाबाद शहर को नया जीवन दे दिया है. दिल्ली में बनने वाली बीजेपी की डबल इंजन की सरकार यहां दिल्ली में भी यमुना का कायाकल्प करके दिखाएगी. मुझ पर भरोसा करना. मुझे अनुभव है. मैं खुद दिल्ली सरकार को समय दूंगा.
'दिल्ली-एनसीआर का भविष्य बदलेगी बीजेपी'
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार यमुना जी को स्वच्छ बनाकर दिल्ली-एनसीआर का भविष्य बदलेगी. दिल्ली में डबल इंजन की भाजपा सरकार के प्रयासों के कई चरण होंगे. पहला यमुना का पानी स्वच्छ बनाएंगे, दूसरा यमुना के किनारे आधुनिक रिवर फ्रंट बनाएंगे, तीसरा यमुना के किनारे टूरिज्म का ग्रीन कॉरिडोर बनाएंगे. इसके अलावा, वाटर मेट्रो की भी सुविधा दी जाएगी. आप कल्पना कर सकते हैं कि एक बार इस नदी का एक बार प्लान कर विकास होगा तो आसपास एक आधुनिक दिल्ली नजर आने लगेगी.