Begin typing your search...

Delhi Election 2025: पार्टी बदली लेकिन चुनावी मैदान वही! AAP में शामिल हुए BJP नेता प्रवेश रतन

बीजेपी नेता प्रवेश रतन ने बुधवार को AAP में शामिल हो गए हैं. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रवेश रतन को पार्टी की सदस्यता दिलाई है. उन्होंने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के काम से बहुत खुश हैं. इसलिए आप में शामिल हुए हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रवेश रतन और राज कुमार आनंद के भी बड़ा मुकाबला होगा.

Delhi Election 2025: पार्टी बदली लेकिन चुनावी मैदान वही! AAP में शामिल हुए BJP नेता प्रवेश रतन
X
( Image Source:  @AamAadmiParty )

Delhi Election 2025: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच दल-बदल का सिलसिला शुरू हो गया है. अब बीजेपी नेता प्रवेश रतन ने बुधवार को AAP में शामिल हो गए हैं. उन्होंने 2020 में पटेल नगर से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था.

जानकारी के अनुसार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रवेश रतन को पार्टी की सदस्यता दिलाई है. उन्होंने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के काम से बहुत खुश हैं. इसलिए आप में शामिल हुए हैं.

मनीष सिसोदिया का बयान

प्रवेश रतन के आप में शामिल होने के बाद पार्टी से जोर-शोर से उनका स्वागत किया है. वहीं मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार में विशेष तौर पर निचले तबके और जाटव समाज के लिए जो काम हुए हैं, उससे प्रवेश प्रभावित होकर आप में शामिल हुए हैं. मैं उनका दिल से स्वागत करता है. हम आगे मिलकर जनता के लिए हित के लिए काम करेंगे.

AAP में शामिल होकर क्या बोले प्रवेश रतन?

प्रवेश रतन ने कहा कि 'केजरीवाल की 6 साल रेवड़ियों से जाटव समाज को लाभ हुआ है.' उन्होंने राजधानी में आप सरकार शिक्षा समेत सभी चीजों को लेकर अच्छा काम कर रही है. मैं अरविंद केजरीवाल के कामों से प्रभावित हूं और इसलिए आप में शामिल हो रहा हूं. प्रवेश ने आगे कहा कि 'जिस समाज से मैं आता हूं, उसका अरविंद केजरीवाल के प्रति बड़ा प्यार है.' उन्होंने कहा कि 'दिल्ली प्रदेश बीजेपी संगठन की कार्यशैली से मैं पीड़ित हूं. मैं अब आप में हूं और यही रहूंगा.'

पहले राज कुमार आनंद ने छोड़ी AAP

लोकसभा चुनाव से पहले आप के पटेल नगर से प्रत्याशी राज कुमार आनंद से आप से रिश्ता तोड़ दिया था. दिल्ली सरकार में उन्होंने मंत्री भी बनाया गया था. उन्होंने पार्टी पर दलितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए AAP से इस्तीफा दिया था. फिर वह बसपा में शामिल हो गए थे और लोकसभा चुनाव लड़ा. इसके बाद वह बसपा छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए. अब आप को नए चेहरे की तलाश थी तो पार्टी ने बड़ा दाव खेलते हुए प्रवेश रतन को अपनी ओर ले लिया. अब कहा जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रवेश रतन और राज कुमार आनंद के भी बड़ा मुकाबला होगा.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख