'दो दिन बाद दे दूंगा इस्तीफा', जेल से निकलते ही CM केजरीवाल ने चौंकाया, दिल्ली में जल्द चुनाव की करेंगे मांग
Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी और जेल से बाहर आते ही उन्होंने ये घोषणा कर दी है कि वह दो दिनों बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल से निकलने के दूसरे दिन ही बड़ा एलान कर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने पार्टी कार्ययालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये घोषणा की है कि वह दो दिनों बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनके इस्तीफे के बाद भी दिल्ली विधानसभा भंग नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जब तक लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'अब जब तक दिल्ली की जनता अपना फ़ैसला नहीं सुना देती है तब तक मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. मैं आज से 2 दिन बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा और मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, तब तक जनता अपना फैसला न सुना दे. मैं जनता के बीच में जाऊंगा, गली-गली में जाऊंगा, घर-घर में जाऊंगा और जब तक जनता अपना फैसला न सुना दें कि केजरीवाल ईमानदार है, तब तक मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.
पार्टी के किसी सदस्य को बनाएंगे सीएम -अरविंद केजरीवाल
रविवार सुबह वह दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. शुक्रवार रात तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद यह उनका पहला दौरा है. CM केजरीवाल ने कहा कि उनके इस्तीफे के बाद पार्टी के किसी सदस्य को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह लोगों के बीच जाएंगे और उनका समर्थन मांगेंगे. केजरीवाल ने यह भी मांग की कि राष्ट्रीय राजधानी में फरवरी में होने वाले चुनाव महाराष्ट्र में होने वाले चुनावों के साथ ही नवंबर में कराए जाएं.
दिल्ली में जल्द चुनाव की करेंगे मांग -CM केजरीवाल
'आप' कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए CM केजरीवाल ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि यह सरकार अंग्रेजों से भी अधिक तानाशाह है. उन्होंने कहा कि गिरफ़्तारी के बावजूद उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा नहीं दिया क्योंकि वे लोकतंत्र को बचाना चाहते थे. उन्होंने कहा, 'उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ मामले दर्ज किए हैं. मैं गैर-बीजेपी से अपील करना चाहता हूं कि अगर वे आपके ख़िलाफ़ मामले दर्ज करते हैं तो इस्तीफ़ा न दें। यह उनका नया खेल है.'
मेरा और सिसोदिया का भाग्य आपके हाथ -सीएम केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से भी बात की है. मनीष सिसोदिया को भी हाल ही में दिल्ली की शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में जमानत दी गई थी. उन्होंने कहा, 'मैंने मनीष से बात की, उन्होंने भी कहा है कि वे तभी पद संभालेंगे जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं. अब मेरा और सिसोदिया का भाग्य आपके हाथों में है.'