कितनी पढ़ी-लिखी हैं दिल्ली की नई CM आतिशी?, केजरीवाल के बाद 'आप' को संभाला और अब दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. अब उनके बाद आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री होंगी. आप की बैठक में केजरीवाल ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था., जिस पर सहमति बनी हैं.

Delhi New CM Atishi: दिल्ली की राजनीतिक के लिए मंगलवार (17 सितंबर) का दिन बहुत खास है. आज दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. अब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी होंगी. दरअसल आम आदमी पार्टी सुप्रियो अरविंद केजरीवाल ने पार्टी विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा है. केजरीवाल के इस फैसले पर कई विधायकों ने अपनी सहमति जताई है.
आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के लिए पार्टी के नेता समेत कई लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. सोमवार (16 सितंबर) को आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) ने नेताओं ने दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के लिए आतिशी का नाम सुझाया था.
आतिशी का जन्म
आतिशी का जन्म 8 जून, 1981 को हुआ था. उनके माता-पिता दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे. पिता का नाम विजय सिंह और माता का नाम तृप्ता सिंह है. वह एक पंजाबी राजपूत परिवार से ताल्लुक रखती हैं. आतिशी ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली के पूसा रोड पर स्थित स्प्रिंगडेल्स स्कूल से की थी. उसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज से साल 2001 में ग्रेजुएशन पूरी की. आतिश आगे की पढ़ाई के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चली गईं. भारत आकर उन्होंने आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल में कुछ समय के लिए काम भी किया. फिर वह गैर-सरकारी संगठन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी जुड़ गईं.
नाम से हटाया सरनेम
दावा किया जाता है कि आतिशी के पिता ने उनका नाम आतिशी मार्लेना रखा था. आतिशी ऑक्सफोर्ड से दूसरी डिग्री हासिल करने के बाद भारत आईं. फिर उन्होंने साल 2013 में अपने नाम के आगे से सरनेम हटा दिया और फिर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं. अब वह अपना नाम आतिशी आप लिखती हैं.
कितनी है संपत्ति
MY Neta वेबसाइट के अनुसार आतिशी के पास सिर्फ 20,000 रुपये कैश है. बैंक और अन्य फाइनेंशियल फर्म में करीब 1 करोड़ 41 लाख से अधिक का डिपॉजिट है.
केजरीवाल के जेल जाने पर संभाली पार्टी
दिल्ली शराब घोटाले के आरोपों में जब अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जेल में गए थे तब उनकी अनुपस्थिति में आतिशी ने पूरी पार्टी को संभाला था. दिल्ली पुलिस से लड़ाई और जांच एजेंसियों की कार्रवाई के दौरान आतिशी का गुस्सा फूटा था. उन्हें हर मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद करते देखा जाता है. आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर केजरीवाल जेल में थे इसलिए उन्होंने झंडा फहराने के लिए अपनी जगह आतिशी का नाम आगे बढ़ाया था.
साल 2023 में बनी मंत्री
शराब घोटाले को लेकर जब केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही थी तब आतिशी को 9 मार्च, 2023 को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. उन्हें सबसे ज्यादा मंत्रालय भी दिए गए थे. आतिशी दिल्ली सरकार की एक इकलौती महिला मंत्री हैं, जिनके पास सबसे अधिक मंत्रालय हैं. उनके पास शिक्षा विभाग, PWD, राजस्व, जल विभाग, योजना और वित्त विभाग है.
गोवा चुनाव प्रभारी
आतिशी के काम को देखते हुए आप ने उन्हें गोवा चुनाव का प्रभारी बनाया. अब आतिशी अरविंद केजरीवाल की सबसे भरोसेमंद सलाहकार में से एक हैं. केजरीवाल ने उन्हें भरोसेमंद सिपसलाहकार की जगह दी है.
लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका
आप पार्टी ने साल 2019 में आतिशी को लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली से पार्टी का उम्मीदवार बनाया. लेकिन वह बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर से 4.77 लाख मतों से हार गईं. फिर उन्हें पार्टी ने कालकाजी क्षेत्र से टिकट दिया. यहां पर आतिशी को भारी वोट मिले और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को 11 हजार वोटों से मात दी.
मनीष सिसोदिया की सलाहकार
आतिशी ने आम आदमी पार्ची ज्वाइन करने के बाद जुलाई 2015 से अप्रैल 2018 तक दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार रही हैं. उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के लेवल को सुधारने के लिए बहुत सी योजनाओं पर काम किया है.